1. Home
  2. ख़बरें

मच्छरों का खात्मा करेंगी लखनवी मछलियां

मच्छरों की बढ़ती हुई फौज ने देश के लोगों को खतरे में डाल दिया है. खासकर के इस समय मानसून का सीजन चल रहा है. खासकर बारिश के मौसम में बुखार, डायरिया, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से त्रस्त मरीजों की भींड का प्रमाण इस बात को साबित करता है. इससे बचने के लिए सरकार सहित आम लोग भी कई तरह के उपायों को अपनाते है.

किशन
denguefish

मच्छरों की बढ़ती हुई फौज ने देश के लोगों को खतरे में डाल दिया है. खासकर के इस समय मानसून का सीजन चल रहा है. खासकर बारिश के मौसम में बुखार, डायरिया, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से त्रस्त मरीजों की भींड का प्रमाण इस बात को साबित करता है. इससे बचने के लिए सरकार सहित आम लोग भी कई तरह के उपायों को अपनाते है.

खास मछली करेगी मच्छरों का इलाज

इस बार चिकित्सा विभाग ने डेंगू और मलेरिया के मच्छर को पनपने से पहले ही खत्म करने की तैयारी खास कर ली है. दरअसल इस अभियान में गैंबूसिया मछली मदद करेगी. इन मछलियों को विभाग ऐसे साफ पानी में छओड़ेगा जहां पर मच्छर का लार्वा पनप सकता है. ये मछलियां लार्वा को अपनी खुराक बनाकर मच्छरों को पनपने से रोकेंगी. इसके अलावा मच्छरों को मारने के लिए दवा में भी बदलाव करने की तैयारी चल रही है. दरअसल बारिश के शुरू होते ही तेजी से मच्छरों का पनपना शुरू हो जाएगा. तालाबों के अलावा दूसरी जगह भरे हुए पानी में पनपने वाले मच्छर मलेरिया जैसी बीमारियों की वजह बनते है. कई जिलों में इन मछलियों को छोड़ने का काम किया गया है. इसका पहला प्रयोग गौतमबुद्ध नगर में किया जाएगा.

mosquite

लार्वा है पंसदीदा भोजन

बता दें कि मच्छर का लार्वा इस गैंबूसिया मछली का बेहद ही पंसदीदा भोजन है. इन मछलियों को केवल लखनऊ में मंगवाया गया है. इन मछलियों की कीमत प्राय 6 से 7 रूपये तक होती है. लखनवी मछली का प्रयोग विभाग मच्छरों के खात्मे के लिए करेगा. इन मछलियों को साफ पानी में छोड़ने का फैसला लिया गया है. 

बढ़ रहे डेंगु के मरीज

वर्ष 2017 में डेंगु के मरीजों की संख्या महज 13 थी जो कि 2018 में दोगुनी होकर बढ़कर 28 तक हो गई है. इसीलिए इस तरह के स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थय विभाग गैंबूसिया मछली को तालाब में छोड़ने का निर्णय लिया है.

English Summary: Now Gabbia fish will end up with mosquito Published on: 02 August 2019, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News