नीट, जेईई और सीयूईटी तीनों ही देश की बड़ी परीक्षाएं हैं. इन परीक्षाओं में लाखों छात्र बैठते हैं. ऐसे में इन तीनों परीक्षाओं का एक साथ मर्ज होना छात्रों के लिए एक झटका देने वाली खबर थी, लेकिन अब इस चर्चा पर सरकार ने अपनी ओर से रुख साफ करते हुए कहा है कि इन तीनों परीक्षाओं को एक साथ आयोजित कराने की कोई योजना नहीं है.
यह बात देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग सेंटर के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और छात्र बिना किसी तनाव के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
#Rajasthan: Union Education Minister @dpradhanbjp says that there is no proposal to merge #NEET, #JEE and #CUET.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 7, 2022
Union Education Minister interacts with coaching students in Kota. Lok Sabha Speaker #OmBirla also present on the occasion. pic.twitter.com/FiBhOY4BJq
कैसे शुरु हुई थी तीनों परीक्षाओं को मर्ज करने की चर्चा
दरअसल, पिछले महीने यूजीसी(university grant commission) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा था कि नीट, जेईई और सीयूईटी को आने वाले समय में एक साथ में आयोजित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: आज नीट यूजी परीक्षा के परिणाम जारी, ये रही चेक करने की आसान प्रक्रिया
इस खबर के बाहर आने के बाद इन तीनों परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच तनाव का माहौल था, लेकिन अब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान के बाद छात्र राहत की सांस ले सकते हैं और बिना किसी तनाव के तैयारी कर सकते हैं.
Share your comments