1. Home
  2. ख़बरें

Navodaya Admission 2023: बच्चे को दिलाना चाहते हैं नवोदय विद्यालय में एडमिशन, तो ऐसे करें अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने नए सत्र-2023-24 के लिए 9वीं कक्षा के लिए एडमिशन फॉर्म जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप भी नवोदय विद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखते हैं तो इसमें एडमिशन ले सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
Navodaya Admission 2023
Navodaya Admission 2023

देश के जो भी माता-पिता अपने बच्चों को नवोदय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti,NVS) ने नवोदय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं. ऐसे में जो विद्यार्थी नवोदय स्कूलों में पढ़ाई करना चाहते हैं, वो एडमिशन के लिए जारी आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं.

नए सत्र-2023-24 के लिए नवोदय स्कूलों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. इसके मुताबिक, एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 रखी गई है, जो भी विद्यार्थी इसके एडमिशन लेना चाहते हैं, वो नवोदय विद्यालय समिति आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Navodaya Admission & Admit Card 2022: कक्षा 6वीं के एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड, जानें प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

हालांकि एडमिशन फॉर्म भरने के पहले उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी कक्षा 9 पात्रता मानदंड की जांच करनी पड़ेगी, इसमें जो विद्यार्थी इस पात्रता को पूरा करते हैं वहीं आवेदन करने के पात्र होंगे.  

बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने एडमिशन फॉर्म जारी करने के साथ ही 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इसके लिए परीक्षाएं 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी. ऐसे में विद्यार्थियों के पास नवोदय में एडमिशन के लिए तैयारी करने का बहुत समय है, इसलिए टाइम रहते परीक्षा की तैयारी कर लें.

बता दें कि 9वीं में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी से परीक्षा के पेपर में 8वीं क्लास तक की डिफिकल्ट सवाल पूछे जायेंगे, ये सभी सवाल एमसीक्यू पैटर्न के साथ कुल 100 नंबर के होंगे.

English Summary: Navodaya Admission 2023: If the child wants to get admission in Navodaya Vidyalaya, then apply like this Published on: 07 September 2022, 02:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News