1. Home
  2. ख़बरें

NFL Recruitment 2022: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

अगर आप सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. दरअसल, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited ) जिसे NFL के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं,

मनीशा शर्मा
NFL
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में भर्ती

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizer Limited) को एनएफएल (NFL)के नाम से भी जाना जाता है. यह उर्वरक और रसायन में एक अग्रणी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है,जो यूरिया, डीएपी, एमओपी, बेंटोनाइट सल्फर, जैव उर्वरक, बीज, औद्योगिक उत्पाद बनाती है.नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने सीनियर कंसल्टेंट्स/कंसल्टेंट्स (Latest Consultant Jobs)के पदों के लिए भर्ती निकाली है.जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें किसेवानिवृत्त (Retired Jobs ) लोगों के लिए भी कमाई जारी रखने का यह एक दिलचस्प मौका है.

एनएफएल भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां (NFL Recruitment 2022: Important Dates)

सीनियर कंसल्टेंट्स / कंसल्टेंट्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2022 है.

एनएफएल भर्ती 2022: आयु सीमा (NFL Recruitment 2022: Age Limit)

इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है.

एनएफएल भर्ती 2022: पात्रता (NFL Recruitment 2022: Eligibility)

उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रों में अनुभव होना चाहिए. जिस क्षेत्र में तैनाती की आवश्यकता है, उस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ही लिया जायेगा.

एनएफएल भर्ती 2022: मासिक वेतन (NFL Recruitment 2022: Monthly Salary)

  • कार्यकारी अधिकारी (Executives): - अंतिम आहरित वेतन (Last drawn Pay ) का 50% (मूल वेतन + डीए) (अगले उच्चतर 100 रुपये में पूर्णांकित).

  • गैर-कार्यकारी (Non-Executives): - अंतिम आहरित वेतन (Last drawn Pay ) का 50% (मूल वेतन + डीए) (अगले उच्चतर 100 रुपये में पूर्णांकित)

एनएफएल भर्ती 2022: चयन प्रक्रिया (NFL Recruitment 2022: Selection Process)

पद के लिए चयन प्रक्रिया व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) पर आधारित है.

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2022 कैसे लागू करें? (How to apply National Fertilizers Limited Recruitment 2022?)

इच्छुक पात्र सेवानिवृत्त कर्मचारी जन्म तिथि के संबंध में प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों( Photo Copies) के साथ संलग्न प्रोफार्मा में आवेदन जमा कर सकते हैं, एक सीलबंद लिफाफे में अपने आवेदन को अंतिम तिथि तक या उससे पहले पहुँचाना होगा.

आवेदन भेजने का पता (Application sending address)

एनएफएल, बठिंडा यूनिट में महाप्रबंधक (एचआर). आवेदन डाक / स्कैन कॉपी (पीडीएफ) द्वारा ईमेल akpandey@nfl.co.inके माध्यम से भेजा जा सकता है.

आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन पत्र नीचे लिंक किए गए हैं (The official notification and application form are linked below)

एनएफएल लिमिटेड भर्ती 2022: सीनियर कंसल्टेंट्स / कंसल्टेंट्स आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन पत्र

English Summary: NFL Recruitment 2022: Recruitment on these posts in National Fertilizers Limited, apply soon Published on: 23 March 2022, 01:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News