यदि किसान भाई धान की कम पैदावार से परेशान हैं तो यह खबर उनके लिए वरदान साबित हो सकती है। जी हां, अब किसान भाई धान की ऐसी दो किस्मों की बुवाई कर अधिक पैदावार के साथ लाभार्जित हो सकते हैं।
दरअसल अरूणाचल प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्र ने धान की दो नई किस्में विकसित की हैं जिनसे अधिक पैदावार ली जा सकती है। इन किस्मों के नाम नवीन और अभिषेक हैं। हालांकि यह दोनों ही किस्में लोहित जिले के लिए उपयुक्त बताई जा रही हैं। ये दोनों ही किस्में किसान भाई कम लागत में लगाकर अधिक फसल पैदावार ले सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. देबाशीष बोरा ने बताया कि नवीन की मदद से 5775 किलोग्राम/हैक्टेयर धान पैदा किया जा सकता है जबकि अभिषेक के इस्तेमाल से 5500 किलोग्राम/हैक्टेयर तक चावल पैदा हो सकता है।
Share your comments