1. Home
  2. ख़बरें

1.50 लाख महिला डेयरी किसानों को सशक्त बनाने के लिए NDDB ने बनाई सहायक कंपनी

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की किसान महिला हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, प्रदेश की आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने NDDB की मदद से कई सहायक कंपनी बनाने का निर्णय लिया है.

लोकेश निरवाल
इस राज्य की महिला किसान बनेंगी सशक्त
इस राज्य की महिला किसान बनेंगी सशक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की किसान महिलाओं के लिए एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, राज्य सरकार ने एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के साथ साझेदारी की है, जो राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संगठन राज्य में स्थापित तीन महिला-स्वामित्व वाली दुग्ध उत्पादक कंपनियों - सामर्थ्य दुग्ध उत्पादक कंपनी (रायबरेली), श्रीजनी दुग्ध उत्पादक कंपनी (बरेली) और श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक कंपनी (गोरखपुर) के प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा. इस संदर्भ में UPSRLM की निदेशक सी इंदुमती ने कहा कि एनडीएस के अनुभव का उपयोग करके, न केवल ग्रामीण यूपी में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, बल्कि इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि MSY यूपी सरकार की एक पथ-प्रदर्शक परियोजना है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और अपने कार्य को बखूबी कर रही है.

महिलाओं की उद्यमिता क्षमता होगी उजागर

मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी की 17 दुग्ध उत्पादक कंपनी (Dairy Company) और वाराणसी की काशी दुग्ध उत्पादक कंपनी के 2800 से अधिक गांवों से ये एफपीओ संयुक्त रूप से दूध की खरीद करेंगे. एनडीडीबी और एनडीएस के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य है. हालाँकि, इसमें अभी भी एक बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल बाजार तक पहुंच और आजीविका प्रदान करेगी बल्कि उन 17 जिलों से संबंधित महिलाओं की उद्यमिता क्षमता को भी उजागर करेगी जो मुख्य रूप से ग्रामीण हैं.

ये भी पढ़ें: गधे और खच्चरों से करें मोटी कमाई, दूध की कीमत भी बना देगी आपको लखपती

उत्पादक कंपनियों और उत्पादकता वृद्धि सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज (NDDB Dairy Services) एनडीडीबी की डिलीवरी शाखा के रूप में कार्य करती है. इन सेवाओं में "एसएजी लाइव" (SAG live) ब्रांड के तहत उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले वीर्य की खुराक, कृत्रिम गर्भाधान वितरण सेवाएं, भ्रूण स्थानांतरण, पशु पोषण सेवाएं (Animal Nutrition Services) और उच्च आनुवंशिक योग्यता वाले जीवित पशुओं को शामिल करना है.

English Summary: NDDB forms subsidiary to empower 1.50 lakh women dairy farmers Published on: 21 May 2023, 05:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News