दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वक्त यह पता लगाने में जुटे हैं कि धरती के अलावा कौन से दूसरे ग्रह पर इंसान अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर सकते हैं. इसके लिए तमाम शोध किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह पता चला है कि धरती के अलावा अंतरिक्ष में भी खेती संभव है. फिलहाल इसका पहला उदाहरण सामने आया है. दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में पहली बार उगे एक फूल की तस्वीर साझा की है. जिसे देखकर आप पूरी तरह से दंग रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें- चंद्रमा का चक्कर लगाकर पृथ्वी पर वापस लौटा ओरियन अंतरिक्ष यान
सोशल मीडिया से मिली तस्वीर
नासा ने जिस फुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसका रंग गुलाबी है. यह दिखने में भी काफी खूबसूरत है. इस फूल का नाम जिन्निया बताया जा रहा है, जिसे शोध के लिए स्पेस में साल 2015 के दौरान लगाया गया था. नासा ने इंस्टाग्राम पर स्पेस में उगे जिन्निया फूल की तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही लिखा है कि वैज्ञानिक 1970 के दशक से अंतरिक्ष में पौधों को उगाने के लिए अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन इस विशेष प्रयोग को नासा की अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन ने 2015 में शुरू किया था.
स्पेस में उगाए जा चुके हैं टमाटर
नासा ने आगे लिखा कि इस सफलता के बाद हम यह जानने में कामयाब होंगे कि चंद्रमा, मंगल और अन्य ग्रहों पर भी ताजा फल व सब्जी का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं. नासा ने स्पेस में लेट्यूस, टमाटर और चिली पेपर भी उगाए हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में और अन्य पौधे अंतिरक्ष में देखे जाएंगे.
बता दें कि अंतरिक्ष में फूल देखकर काफी लोग दंग हैं. सोशल मीडिया पर लोग नासा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसा हमने पहले लेवल वाली फिल्मों में देखा था लेकिन नासा ने इसे सच कर दिखाया. लगभग सभी लोग नासा को इस काम के लिए बधाई दे रहे हैं.
Share your comments