1. Home
  2. ख़बरें

कृषि जागरण और The Living Greens Organics के बीच MoU पर हस्ताक्षर, शहरी जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा

सोमवार, 15 मई को कृषि जागरण ने द लिविंग ग्रीन्स ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (The Living Greens Organics Pvt Ltd) के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया. इस साझेदारी से लोगों को शहरी जैविक खेती के लिए और जागरूक किया जा सकेगा.

अनामिका प्रीतम
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd

कृषि जागरण किसानों व कृषि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करता रहता है. इसके लिए कृषि जागरण समय-समय पर कई बड़े कदम उठाता है. इसी कड़ी में आज 15 मई को कृषि जागरण ने द लिविंग ग्रीन्स ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (The Living Greens Organics Pvt Ltd) के साथ MoU पर हस्ताक्षर किया है.

MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd

इस मौके पर कृषि जागरण के संस्थापक व सीईओ एम.सी. डोमिनिक और द लिविंग ग्रीन्स ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ प्रतीक तिवारी ने MoU साइन करते हुए एक साथ काम करने का संकल्प लिया. इस समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य शहरी जैविक खेती को बढ़ावा देना है.

इस मौके पर कृषि जागरण के संस्थापक एम.सी.डोमिनिक ने कहा कि “जैविक खेती आज के समय की मांग है. यहीं नहीं शहरों में जैविक खेती से पर्यावरण को भी नुकसान होने से बचाया जा सकेगा और आर्गेनिक सब्जियां भी मिलेंगी.”

MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd

वहीं इस अवसर पर द लिविंग ग्रीन्स के संस्थापक प्रतीक तिवारी ने कहा कि “मैनें द लिविंग ग्रीन्स की शुरुआत 2013 में छतों को हरे-भरे जैविक खेतों में बदलने की जिद्द के साथ शुरू किया था. उन्होंने बताया कि रूफटॉप ऑर्गेनिक फार्म के ग्रीन कवर के तहत सभी शहरों की छतों को कवर करने के मिशन के साथ काम कर रहा हूं. यह न केवल आपकी अपनी छत से ताजी जैविक सब्जियां उपलब्ध कराएगा बल्कि छतों पर सीधे धूप के संपर्क में आने से होने वाली बिजली की खपत में भी काफी कमी लायेगा. उन्होंने इस दौरान बताया कि हमारी विशेषज्ञता निम्नलिखित डोमेन में मौजूद हैं: इसमें रूफटॉप ऑर्गेनिक फार्मिंग, लिविंग ग्रीन वॉल्स, वर्टिकल वेज गार्डनिंग और फार्महाउसों को अपने स्वयं के जैविक सब्जियां उगाने के लिए ज्ञान और सामग्री सहायता प्रदान करना शामिल हैं”.

ये भी पढ़ें: कृषि जागरण और HDFC बैंक के बीच MoU पर हस्ताक्षर, हर एक किसान तक पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा

MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd

द लिविंग ग्रीन्स ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे में-

लिविंग ग्रीन्स भारत की पहली और सबसे बड़ी शहरी जैविक खेती (urban organic farming) कंपनी है जिसने अप्रयुक्त शहरी स्थानों (छत, भूखंड, उद्यान, फार्महाउस आदि) को जैविक खाद्य उत्पादक स्थानों में बदलने के लिए अभिनव उत्पाद तैयार किए हैं. 2013 में शुरू हुई इस कंपनी को 10 साल पूरे हो गए हैं और ये लगातार शहरी जैविक खेती को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. 

MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics Pvt Ltd
English Summary: MoU signed between Krishi Jagran and The Living Greens Organics, urban organic farming will get a boost Published on: 15 May 2023, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News