भारतीय कृषि मशीनरी क्षेत्र की अग्रणी निर्माता एसीई एग्री डिवीजन (ACE Agri Division) ने आज यानी 19 मार्च 2024 को 'मेगा-डिलीवरी फंक्शन’ में 5 भाग्यशाली किसानों को अपने नए 'ऐस अल्ट्रा' हार्वेस्टर वितरित किए है. यहां, ACE और SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया गया है, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाना है. यह समारोह उत्तर प्रदेश के कोसी कलां में प्रसिद्ध गुलशन ढाबा में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए है.
अपनी उन्नत तकनीक और उच्च दक्षता के लिए पहचाने जाने वाले 'ऐस अल्ट्रा' हार्वेस्टर से कृषि क्षेत्र में बदलाव आने की उम्मीद है. इस मशीन को भारतीय किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने बेहतर प्रदर्शन और संचालन में आसानी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
AIF योजना के तहत हार्वेस्टरों की डिलीवरी
बता दें, इन हार्वेस्टरों की डिलीवरी भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय समर्थन के माध्यम से संभव हो पाई है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य विकास और स्थिरता को बढ़ावा देते हुए कृषि क्षेत्र को सस्ती और सुलभ वित्तीय सहायता प्रदान करना है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत ACE और SBI के बीच यह कोलैबोरेशन भारत के कृषक समुदाय के समर्थन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच सहयोग को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें: कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रक्षेपण दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को करवाया फसल का अवलोकन
किसान सशक्त और कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर जोर
कृषि जागरण टीम इस महत्वपूर्ण अवसर की सारी गतिविधियों को कैद करने के लिए मैदान पर मौजूद रही थी. 'मेगा-डिलीवरी फंक्शन’ उत्साह से भर गया, क्योंकि यहां 5 किसानों को उनके नए हार्वेस्टर की चाबियां मिलीं. इसके अलावा, गणमान्य व्यक्तियों ने किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने की इस पहल के महत्व पर जोर दिया है.
कृषि क्षेत्र में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार
'ऐस अल्ट्रा' हार्वेस्टर्स उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्रों में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार हैं, इससे कृषि क्षेत्र में समृद्धि और दक्षता का नया युग आने की उम्मीद है. यह पहल न केवल कृषि समुदाय के प्रति ACE और SBI की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, बल्कि भारत में खेती के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए नवीन समाधानों की क्षमता को भी दर्शाती है.
Share your comments