1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रक्षेपण दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को करवाया फसल का अवलोकन

कृषि विज्ञान केंद्र, फाजिल्का द्वारा आज यानी की 19 मार्च, 2024 मंगलवार के दिन खुई खेड़ा एवं खीपा वाली गांव में प्रक्षेपण दिवस का आयोजन किया. इस दौरान किसानों को पराली प्रबंधन के तहत लगाए गए प्रदर्शन का अवलोकन कराया.

KJ Staff
पराली प्रबंधन परियोजना के तहत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
पराली प्रबंधन परियोजना के तहत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, फाजिल्का (क्षेत्रीय केंद्र सीफेट अबोहर) द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के तहत गोद लिए गए गांव खुई खेड़ा एवं खीपा वाली में पराली प्रबंधन के तहत लगाए गये प्रदर्शन का अवलोकन करवाने के लिए प्रक्षेपण दिवस का आयोजन किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 19 मार्च 2024 मंगलवार के दिन आय़ोजित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के हेड डॉक्टर अरविंद कुमार के तत्वाधान में गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर रूपेंद्र कौर द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना की जानकारी देते हुए गांव में लगाए गए विभिन्न तरह के प्रदर्शनों के बारे में विस्तृत रूप से डॉक्टर रूपेंद्र कौर द्वारा बताया गया.

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कृषि पर की चर्चा

कार्यक्रम में पृथ्वीराज द्वारा कम लागत में पराली प्रबंधन करने की तकनीक पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा कृषि संबंधी अन्य जानकारी भी दी गई. इसके अलावा विमल कुमार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गृह वाटिका लगाने के बारे में बताया गया. वहीं, डॉ अरविंद कुमार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कृषि से जुड़े हुए सहायक धंधों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.

85 किसानों ने कार्यक्रम में लिया भाग

इस कार्यक्रम के तहत खीपावाली गांव के नंबरदार सूरज प्रकाश, कृषक मित्र कुलदीप कुमार जी सहित 80 कृषकों ने तथा कोई खेड़ा गांव के प्रगतिशील कृषक राधे श्याम सहित 85 कृषको ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

कृषि विज्ञान केंद्र, फाजिल्का द्वारा प्रक्षेपण दिवस का आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र, फाजिल्का द्वारा प्रक्षेपण दिवस का आयोजन

दोनों गांव में लगभग 68 प्रदर्शन लगाए गए हैं जिनका अवलोकन अन्य कृषकों को करवाया गया ताकि पराली प्रबंधन की तकनीकी जानकारी सभी को दी जा सके.

English Summary: Krishi Vigyan Kendra Fazilka organized by launch day Crop Residue Management Project KVK Published on: 19 March 2024, 06:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News