1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली में तीन दिवसीय FPO Mela का आगाज, किसानों से जैविक प्रोडक्ट्स खरीदन का मिल रहा है मौका

FPO Mela: राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के सहयोग से दिल्ली में तीन दिवसीय एफपीओ मेले का आयोजन किया है. इस मेले में देश के कोने-कोने से आए किसान उत्पादक संगठनों द्वारा अपने जैविक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई है.

बृजेश चौहान

FPO Mela: देश में किसानों को बढ़ावा देने के लिए वैसे तो भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. लेकिन, किसानों के लिए समय-समय पर कृषि मेलों और कृषि प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाता है. ताकि किसानों को एक मंच प्रदान किया जा सके, जहां वे जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपने कृषि उत्पाद भी बेच पाएं. अब इसी कड़ी में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के सहयोग से दिल्ली में तीन दिवसीय एफपीओ मेले का आयोजन किया है. जिसका आगाज मंगलवार (19 मार्च, 2024) से हो गया है.

19 से 21 मार्च तक चलने वाले इस एसएफपीओ मेले में देश के कोने-कोने से आए किसान उत्पादक संगठनों द्वारा अपने जैविक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई गई है. दिल्ली के हौज खास स्थित एनसीडीसी कैंपस में ये मेला चल रहा है. जिसका समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है. ऐसे में अगर भी दिल्ली में है या दिल्ली आ रहे हैं तो आपके पास किसानों से जैविक प्रोडक्ट्स खरीदने का अच्छा मौका है. आप इस मेले में विजिट कर यहां से जैविक प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.

15 राज्यों के FPO ने मेले में लगाए स्टॉल

FPO मेले में 15 राज्यों से आए किसान उत्पादक संगठनों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है. जिनमें तेलंगाना, झारखंड, केरला, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, , आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश शामिल है.

किसानों से खरीद सकते हैं ये उत्पाद

तेलंगाना
थारूनी मछली मूल्य वर्धित उत्पाद महिला उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: मछली का अचार, झींगा का अचार, सूखी मछली का अचार, सूखी मछली का पाउडर, इडली पोडी मिक्स, पकाने के लिए तैयार मछली और झींगा उत्पाद

झारखंड
मार्शल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: साड़ी

केरल
चवक्कड़ ब्लॉक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति (FPO)
उत्पाद: स्टीविया और इलायची के साथ शुद्ध पत्ती का चाय पाउडर

आदिमाली ब्लॉक किसान उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति आदिमाली, लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: साबुत इलायची

मुल्लासरी एफपीओ (FPO)
उत्पाद: नारियल का तेल

मध्य प्रदेश
मां नर्मदा किसान उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित, टिमरनी(FPO)
उत्पाद: खादी मूंग, मूंग दाल

ओडिशा
बीरा सुरेंद्र जैविक एफपीओ (FPO)
उत्पाद: सरसों का तेल, मूंगफली का तेल, हल्दी, सरसों के बीज, मिर्च पाउडर, दालें गुठली की चिकी.

महाराष्ट्र
यूनिवर्सल शेड्यूल कास्ट फिश फार्मर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड बिबवेवाड़ी, पुणे (FPO)
उत्पाद: तिलापिया फिललेट्स, तिलापिया मीठा, बीबीक्यू मैरिनेटेड, लेमन पेपर बीबीक्यू तिलापिया फिललेट्स , फिश फिंगर्स, मछली बर्गर पैटी

पंजाब
संगत ब्लॉक किसान उत्पादक सहकारी समिति (FPO)
उत्पाद: शहद, सरसों का तेल और अन्य

राजस्थान
FPOKCT फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: बाजरा उत्पाद, प्याज, मूंग

आंध्र प्रदेश

मैत्री किसान उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: हल्दी, काजू और आम जेली

असम
रायपुर केन एंड बैम्बू को-ऑप सोसाइटी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: बांस कप, कॉफी ट्रे, बांस फ्लक्स, पानी की बोतल, लैंप शेड, आसान कुर्सी, ग्लास, पेन स्टैंड, फूलदान आदि

बिहार
अंबपाली हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: हथकरघा कपड़ा, साड़ी, कागज मशीन

इटाढ़ी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: सोना मंसूरी चावल, भोग चावल, आम का अचार, करोंदा मुरब्बा, सत्तू

छत्तीसगढ
सत्य साईं महिला बहुदेशीय सहकारी समिति, टेकारी (FPO)
उत्पाद: मल्टी ग्रेन आटा, लिप बाम, फ्रूट क्रीम, मोमबत्ती, एपॉक्सी, रेजिन सजावटी सामान, अचार, हर्बल साबुन

हरयाणा
यूनिकॉर्न-एक्वा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: सजावटी मछली

हिमाचल प्रदेश
सुकेत घाटी किसान फल एवं सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (FPO)
उत्पाद: आम का अचार, गलगल का अचार, आम पापड़, आम का रत्न, गोदरे के लड्डू, जौ का आटा, हल्दी अचार, क्याम्बलू का अचार

राजगढ़ सिरमौर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO)
उत्पाद: देशी घी, अचार, दालें, हल्दी

English Summary: Three day FPO Mela in NCDC Campus hauz khas Delhi Published on: 19 March 2024, 03:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News