भले ही सरकार किसानों की उन्नति के लिए बेशुमार योजनाएं लेकर आ जाए, लेकिन अगर उसका लाभ सही किसानों तक नहीं पहुंच पाए, तो फिर इन योजनाओं का मतलब ही क्या रह जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ
'किसान सम्मान निधि योजना' के साथ भी। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत वर्ष 2018 में आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों के लिए की थी, लेकिन अफसोस जरूरतमंद किसानों तक इसकी पहुंच न हो पाने के कारण जिस उद्देश्य के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी, उसकी पूर्ति नहीं हो पाई।
क्या है, किसान सम्मान निधि योजना
विदित हो कि वर्ष 2018 में आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए देने का प्रावधान है। यह रकम किसानों को तीन किस्तों पर प्रदान की जाती है, ताकि उनकी आर्थिक संवृद्धि हो सके।
Share your comments