भाजपा ने धमाकेदार जीत के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में बहुत सारे अहम फैसले लिए है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए उनकी पेंशन पर मंजूरी दी है. इसके साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना में भी कई बदलाव किए . इस कैबिनेट ने छोटे कारोबारियों की भी पेंशन के लिए मंजूरी दी. इस योजना का लाभ छोटे कारोबारी 60 वर्ष की उम्र के बाद ही उठा पाएंगे. जिसमें उन्हें इस योजना से मासिक पेंशन 3 हजार रुपए मिलेगी.
किन कारोबारियों को मिलेगा इसका फायदा
इस योजना का फायदा केवल वही उठा सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. जैसे - छोटे दुकानदार, रिटेल का काम करने वाले या फिर छोटे कारोबारी इस योजना का लाभ उठाने में समर्थ है. या फिर जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर जीएसटी के तहत 1.5 करोड़ रुपए से कम है तो वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. 60 वर्ष की उम्र के बाद वे या फिर उसका परिवार मासिक पेंशन का हकदार हो जाएगा.
जाने इसके लिए क्या हैं योग्यता
18 से 40 आयु वर्ग के कारोबारी अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने आप को पंजीकृत करवाना होगा . इसके लिए आपको कुछ पैसे भी जमा करवाने होंगे. जिसमें सरकार भी उतना ही अंशदान उनके खाते में जमा करेगी. इस योजना में पंजीकृत करवाने के लिए कारोबारियों के लिए देशभर में 3 लाख से भी ज्यादा कॉमन सर्विस केंद्र खोले गए है. जिनमें 3 करोड़ से भी ज्यादा कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
Share your comments