1. Home
  2. ख़बरें

संसद भवन में बाजरा सहित मोटे अनाज से बनी स्पेशल डिशेज को पीएम मोदी सहित मंत्रियों व सांसदों ने सराहा

प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्यों एवं लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों ने सराहा, अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के तहत संसद भवन परिसर में आयोजित हुआ मिलेट्स भोज कार्यक्रम.

राहुल निरवाल
संसद भवन में बाजरा सहित मोटे अनाज
संसद भवन में बाजरा सहित मोटे अनाज

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मार्गदर्शन में बाड़मेर की टीम द्वारा तैयार बाजरा सहित मोटे अनाज से बनी स्पेशल डिशेज को प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्यों एवं लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों ने सराहा, अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के तहत संसद भवन परिसर में आयोजित हुआ मिलेट्स भोज कार्यक्रम.

आज कृषि मंत्रालय की ओर से संसद भवन में मिलेट्स भोज दिया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मार्गदर्शन में मिलेट्स भोज के लिए संसदीय क्षेत्र बाड़मेर से आई विशेष टीम द्वारा मिलेट्स (ज्वार, बाजरा एवं रागी जैसे पोषक मोटे अनाज) में भी विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र के मुख्य खाद्यान्न "बाजरा" से विभिन्न प्रकार की पौष्टिक एवं स्वादिष्ट खाद्य सामग्री तैयार की गई. मिलेट्स भोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं लोकसभा व राज्यसभा के सांसदगण बाजरे से बने विभिन्न व्यंजनों की गुणवत्ता से अवगत हुए और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित बाड़मेर टीम के प्रयासों की सराहना की.

मिलेट्स भोज के बाड़मेर की टीम द्वारा तैयार की गई डिशेज को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश जी ने कहा कि नई दिल्ली संसद भवन में आज अपने प्रान्त की यह झलक देख कर रोमांचित हूँ औऱ भावुक भी. बचपन से जिस बाजरे की रोटी को हम अपने दैनिक आहार के रूप मे ग्रहण करते आए है. वह हमारा भोजन हमारी मिट्टी की महक लिए आज अपनी पौष्टिकता एवं स्वाद से सम्पूर्ण विश्व मे अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हो रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि धन्य है हमारी धरती. धन्य है हमारी माताएँ जो सदियों से अपने हाथों से ये गुणकारी आहार खिलाकर हमें स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखती है.

ये भी पढ़ें:संसद भवन में बाजरा सहित मोटे अनाज से बने भोज का आयोजन, कैलाश चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा

मिलेट्स भोज की कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य एवं लोकसभा व राज्यसभा के सांसदगण बाजरे सहित मोटे अनाज से बने विभिन्न व्यंजनों की गुणवत्ता से अवगत . मार्च 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भारत की ओर से दी गई प्रस्तावना को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2023 को 'अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष' घोषित किया गया है. इस प्रस्ताव का 70 से अधिक देशों ने समर्थन किया. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-दुनिया में मिलेट्स (मोटा अनाज) आमजन तक पहुँचाना हम सभी की सहभागिता से संभव है.

English Summary: Ministers and MPs including PM Modi appreciated the special dishes made of coarse grains including millet in the Parliament House Published on: 21 December 2022, 01:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am राहुल निरवाल. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News