1. Home
  2. ख़बरें

कोरोना का डर! स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, बोले रद्द करें भारत जोड़ो यात्रा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर राहुल गांधी को पत्र लिखा है. उन्होंने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की अपील की है.

दिव्यांशु कुमार राव

कोरोना एक बार फिर चीन समेत दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसारने लगा है. दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना को लेकर बुधवार को हाई-लेवल बैठक बुलाई है. इसके बीच स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है.

राहुल गांधी को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि यदि यह संभव न हो तो देशहित में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा' से देश और राज्य में कोरोना फैलने के खतरे पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा चूंकि कोरोना महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है,  जिसके मद्देनजर उन्होंने राहुल गांधी से देशहित में 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने का अनुरोध किया, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की बात कही.

स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को  लिखा पत्र
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

उन्होंने आगे लिखा कि यात्रा से जुड़े लोगों को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कराया जाए. इसके अलावा कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही यात्रा से जुड़ने की अनुमति देने दी जाए.

यात्रियों से खुद को आइसोलेट करने की अपील की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रियों को यात्रा से जुड़ने से पहले और बाद में खुद को आइसोलेट करने की बात कही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से देशहित में यात्रा को स्थगित करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध करता हूं."

कांग्रेस ने किया पलटवार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र को पूरी तरह राजनीतिक बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डरकर ये काम कर रही है.

उन्होंने कहा मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई हुई है और आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस तरह के सवाल उठा रही है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा क्या पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और मास्क लगाकर घर-घर गए थे.

English Summary: Mansukh Mandaviya wrote letter to Rahul Gandhi for stop bharat jodo yatra due to corona virus Published on: 21 December 2022, 12:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News