1. Home
  2. ख़बरें

बिहार में बढ़ाया गया गेहूं का समर्थन मूल्य, नए रेट पर फसल बेचने के लिए यहां करना होगा आवेदन!

देशभर में गेहूं की बुवाई लगभग शुरू होने वाली है, ऐसे में बिहार के किसानों के लिए राज्य सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने पिछले साल की तुलना में इस साल 150 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो 2025-26 सीजन में लागू हो जाएगी.

मोहित नागर
Wheat Minimum Support Price
बिहार में बढ़ाया गया गेहूं का समर्थन मूल्य (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देशभर में रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों ने गेहूं की बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार सरकार ने इस बार किसानों के हित में गेहूं के समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि का निर्णय लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 150 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है, जो कि 2025-26 के सीजन में लागू होगा. इस नई दर से किसानों को उनकी मेहनत का और भी बेहतर लाभ मिलेगा, जिससे वे अधिक उत्साह के साथ गेहूं की खेती कर सकेंगे. इससे बिहार में खेती की लागत और लाभ के बीच बेहतर संतुलन बनेगा, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

इस नए रेट पर होगी खरीद

बिहार सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद अब प्रदेश के किसान गेहूं 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच पाएंगे. बता दें, सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा. इसके अलावा, राज्य सरकार ने किसानों से बढ़े हुए समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूं की बुवाई करने की अपील की है. आपको बताते चलें कि, किसानों को गेहूं सरकारी केंद्रो पर बचेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ये भी पढ़ें: कृषि वस्तुओं के निलंबन का खाद्य कीमतों और कृषि पारिस्थितिकी पर प्रभाव, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

50% से भी अधिक क्षेत्र में गेहूं की खेती

आपको बता दें, राज्य में रबी फसलों के लिए लगभग 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है, जिसमें से 26 लाख हेक्टेयर के आस-पास सिर्फ गेहूं की बुवाई की जाती है. इसके हिसाब से 50 फीसद से भी अधिक हिस्सें में किसान गेहूं की खेती करते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में बिहार के किसानों को समर्थन मूल्य योजना लाभ मिलने वाला है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा.

48 घंटों के भीतर मिलेगा पैसा

बिहार के कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर ही किसान अपने नजदीकी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेच सकते हैं. इसके 48 घंटों के अंदर बैंक खाते में पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि FCI सभी राजस्व जिलों में सरकारी गेहूं खरीद केंद्र, बिहार सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, व्यापार मंडल हर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर गेहूं खरीद केंद्र बनाए जाएगें.

रजिस्ट्रेशन के बाद यहां होगा आवेदन

बिहार के किसानों के लिए गेहूं बेचने का पूरा काम ऑनलाइन कर दिया गया है. खेत के मालिक या बटाईदार किसान डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद धान या गेहूं बेच सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद किसान को एक नंबर मिलता है, जिससे सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. वहीं अगर किसी किसान का पहले से ही कृषि विबाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है, तो उसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में किसानों को पहले से मिले नंबर के माध्यम से ही सहकारिता विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना है.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें

बिहार सरकार के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और जमीन का विवरण होना अनिवार्य है. इनके बिना किसान का रजिस्ट्रेशन नहीं होग और वह सरकारी एमएसपी रेट पर गेहूं नहीं बेच पाएगें.

English Summary: minimum support price wheat increased in bihar government sell wheat new rate apply here Published on: 14 November 2024, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News