1. Home
  2. ख़बरें

MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा!

मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 का आयोजन 1 से 3 दिसंबर को IARI, नई दिल्ली में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सऊदी अरब के ट्रफल विशेषज्ञ यूसुफ अब्दुल रहमान अल मुतलक ‘ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर’ के रूप में अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगे. इस तीन दिवसीय आयोजन में किसान नेटवर्किंग, व्यापार के नए अवसर और वैश्विक साझेदारी पर चर्चा करेंगे.

मोहित नागर
Yusuf Abdul Rahman Al Mutlaq MFOI 2024
ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक

Millionaire Farmer of India Awards 2024: आज के समय में, कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आमदनी में वृद्धि की है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीनतम कृषि पद्धतियों के जरिए मिलियनेयर किसान बन गए हैं. ये किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रतीक हैं. देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'महिंद्रा मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' 2024 का उद्देश्य इन किसानों को अलग पहचान देना और भारतीय कृषि की नई कहानी को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.

दिल्ली में 1 से 3 दिसंबर तक होगा आयोजन

कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'महिंद्रा मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' 2024 का आयोजन 1 से 3 दिसंबर के दौरान IARI ग्राउंड्स, पूसा, नई दिल्ली में किया जाएगा. यहां दुनिया भर के किसान एक साथ आएगें, अपने अनुभव साझा करेगें और एक-दूसरे के साथ नेटवर्क बना पाएंगे. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम किसानों के लिए व्यापार के नए अवसर, ज्ञान का आदान-प्रदान, आपसी सहयोग और वैश्विक स्तर पर साझेदारी के नए रास्ते खोलेगा. प्रगतिशील और सफल किसानों को पहचानने और उनकी मेहनत का सम्मान करने के लिए मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड में उन्हें बतौर 'स्टार फार्मर्स स्पीकर्स' आमंत्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: एमएफओआई अवार्ड्स 2024 में स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में किसानों को मिलेगा सम्मान, जानें पूरी डिटेल

ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर

MFOI अवार्ड शो में ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगे और किसान समुदाय के सवालों का उत्तर देंगे. यह आयोजन न केवल किसानों के बीच प्रेरणा का आदान-प्रदान करेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और उन्नति को बढ़ावा देने का भी काम करेगा. इस कार्यक्रम में सऊदी अरब के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ट्रफल विशेषज्ञ यूसुफ अब्दुल रहमान अल मुतलक ‘ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर’ के रूप में अपनी खास उपस्थिति दर्ज करेंगे.

ट्रफल्स की खेती से वैश्विक पहचान

यूसुफ अल मुतलक ने ट्रफल्स खेती के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता और अनुभव से न केवल पारंपरिक खेती को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है, बल्कि इसे एक वैश्विक सफलता की कहानी बना दिया है. उन्होंने परंपरा और नवाचार को जोड़कर ट्रफल खेती के इस खास क्षेत्र को दुनिया भर में पहचान दिलाई है. यूसुफ अल मुतलक भारत के अग्रणी किसानों, कृषि विशेषज्ञों और नवाचारकों के साथ अपने अनुभव और ट्रफल खेती के क्षेत्र में अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगे. आप MFOI का हिस्सा बनकर जान सकते हैं कि कैसे यूसुफ अल मुतलक ने ट्रफल्स की खेती को एक नई दिशा दी? उनके साथ इस मंच से जुड़कर आप भविष्य में कृषि के लिए नई संभावनाएं भी खोज सकते हैं.

क्या है MFOI?

आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.

कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

English Summary: millionaire farmer of india awards 2024 yusuf al mutlaq global star farmer speaker truffles farming innovation Published on: 23 November 2024, 02:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News