अभी तक लोगों को सब्जियों की कीमत से राहत नहीं मिली थी कि अब मदर डेयरी द्वारा अचानक से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. दरअसल गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो कि अमूल ब्रांड के नाम से डेयरी उत्पाद बनाती है उसने 15 दिसंबर 2019 से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और महाराष्ट्र के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में दूध की किमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है.
बता दे कि हाल ही में मदर डेयरी ने 15 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर अपने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. अगर बात करें अहमदाबाद कि तो वहां अमूल गोल्ड की कीमत 28 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी, और अमूल ताज़ा की कीमत 22 रुपये प्रति 500 मिली होगी. हालांकि, अमूल शक्ति की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा, जो कि 25 रुपये प्रति 500 मिली में ही मिलेगा.
गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में अमूल ने केवल दो बार ही पैकेट वाले दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इस समय अवधि में दूध की एमआरपी (MRP ) में प्रति लीटर 4 रुपये यानी की 3 प्रतिशत से भी कम की वार्षिक बढ़ोत्तरी की है. इसके साथ ही दूध के कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी औसत खाद्य मुद्रास्फीति से न्यूनतम है. इस अलावा मवेशियों को दिए जाने वाले चारा के दाम में 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हो चुकी है. मदर डेयरी ने कहा है कि परिस्थितियों के अनुकूल नहीं होने की वजह से कई राज्यों में दूध की उपलब्धता में कमी देखने को मिल रही है. जिस वजह से कंपनी ने दूध के दाम में वृद्धि की है.
Share your comments