ग्रेटर नोएडा में Auto Expo 2020 चल रहा है. इसके दूसरे दिन मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया है. इस बार नई विटारा ब्रेज़ा को पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है. इसमें कई नए फ़ीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें कि आप अब नई ब्रेज़ा को बुक भी कर सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने ब्रेज़ा को 2016 के ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा था, जिसने लगभग 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया.
एसयूवी विटारा ब्रेज़ा के नए फीचर
मारुति की नई ब्रेज़ा को नई क्रोम ग्रिल, नए प्रोजेक्टर्स हेडलैंप्स के साथ LED DRLs लाइट स्ट्रिप, अलॉय व्हील्स, डुअल टोन पेंट स्कीम, ब्लैक रूफ़ के साथ लाया गया है. बता दें कि इसमें फॉग लैंप्स पर सिल्वर स्किड प्लेट्स लगी हैं, साथ ही नई ब्रेज़ा मोटनो टोन के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शंस में भी आई है. इतना हीं नहीं, इसके रियर में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.
एसयूवी विटारा ब्रेज़ा का नया इंजन
-
पहली बार ब्रेज़ा को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है.
-
इसमें 3 लीटर फिएट मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन की जगह 1.5 लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, लेकिन इसमें टर्बो का फ़ीचर नहीं है.
-
यह इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानक और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा.
-
मोटर के साथ एक अतिरिक्त बैटरी लगी होती है, जो एक्स्ट्रा टॉर्क देती है.
-
यह पेट्रोल इंजन 104 पीएस का पावर और 103 एनएम का टॉर्क देता है.
-
नई ब्रेज़ा 2 गियरबॉक्स ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आएगी.
-
इसमें एएमटी का फ़ीचर नहीं दिया गया है.
-
नया इंजन सियाज, अर्टिगा और XL6 के साथ दिया जा रहा है.
एसयूवी विटारा ब्रेज़ा की कीमत
उम्मीद जताई जा रही है कि नई ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. इसकी कीमत कम होने के वजह से यह ह्यूंदै वेन्यू और नेक्सन को टक्कर दे सकती है.
साल 2021 में आएगा डीजल इंजन
फिलहाल एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को पेट्रोल में लाया गया है, लेकिन कंपनी साल 2021 तक इसको डीजल इंजन में भी लेकर आएगी. जानकारी है कि इस इंजन को इन-हाउस डेवलप किया जा रहा है. यह मॉडल 1.5 लीटर का डीजल इंजन बीए, 6 मानक वाला होगा, साथ ही यह टर्बो फ़ीचर के साथ आएगा.
ये खबर भी पढ़ें: Happy Rose Day: गुलाब देने से पहले जानें उनके रंगों का सही मतलब
Share your comments