1. Home
  2. ख़बरें

जानें! बजट पेश होने के बाद कौन-सी चीजें हुई महंगी और सस्ती, पढ़िए सूची

किसानों के लिए बजट 2020-21 में कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया है, जिसके बाद सरकार इनको लागू करने की तैयारी में भी जुट गई है. जहां एक तरफ बजट में किसानों की ओर ध्यान दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं, जिससे आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गईं हैं, तो कुछ सस्ती चीजें सस्ती भी हुईं हैं. आपको बता दें कि सरकार ने बजट (Budget 2020) में इम्पोर्टेड सामानों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, तो वहीं कुछ चीजों पर ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद मोबाइल उपकरण, सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखे, जूते-चप्पल महंगे हो जाएंगे.

कंचन मौर्य
union budget 2020

किसानों के लिए बजट 2020-21 में कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया है, जिसके बाद सरकार इनको लागू करने की तैयारी में भी जुट गई है. जहां एक तरफ बजट में किसानों की ओर ध्यान दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए हैं, जिससे आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गईं हैं, तो कुछ सस्ती चीजें सस्ती भी हुईं हैं. आपको बता दें कि सरकार ने बजट (Budget 2020) में इम्पोर्टेड सामानों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, तो वहीं  कुछ चीजों पर ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद मोबाइल उपकरण, सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखे, जूते-चप्पल महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा खेल के सामान, माइक्रोफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे कुछ सामान सस्ते हो जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं कि इस साल आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ने वाला है.

किचन से जुड़ी चीजें हुई महंगी

इस साल घर की रसोई का बजट कुछ ज़्यादा लेकर ही चलें, क्योंकि किचन की कुछ चीजें महंगी हो गई हैं. बता दें कि रसोई में उपयोग होने वाले बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पनीर बटर, छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन, अखरोट महंगे हो जाएंगे. इसके अलावा टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर, चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान, कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर भी महंगे हो ने वाले हैं.

budget 2020

संजना-संवरना हुआ महंगा

इसी तरह कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग के उपकरण महंगे होने की सूची में शामिल हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रिक आयरन भी महंगी होगी.

लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें हुई महंगी

आजकल हर इंसान एक खास लाइफस्टाइल को फॉलो करता है, जिसमें फर्नीचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग, टेबल फैन, सीलिंग फैन, पेडेस्टल फैन, पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्सन हीटर, इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण, कंप्रेसर, इलेक्ट्रिक हीटिंग रजिस्टर जैसी कई चीजें शामिल होती हैं, जो अब महंगी हो जाएंगी. इसके अलावा माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न महंगे होने वाले हैं.

अन्य चीजें

इसके अलावा खिलौने, बेल्स, ट्रोफी, मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, आर्टिफिशल फ्लॉवर, डिस्पले पैनल, स्टेशनरी आइटम और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर, सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा भी महंगे हो जाएंगे.

यह चीजें होंगी सस्ती

बजट में कुछ चीजों के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसकी वजह से कुछ सामान भी होंगे. बता दें कि माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक, न्यूजप्रिंट पेपर, खेल के सामान, व्हीकल, केमिकल, प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स, प्लास्टिक और  रॉ शुगर सस्ती हो जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: किसान फरवरी माह में तरबूज की खेती कर कमाएं ज़्यादा मुनाफा

English Summary: many things will be expensive and cheap after the budget is presented Published on: 04 February 2020, 02:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News