देशभर में 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. बताया जा रहा है कि 1 तारीख से आम लोगों की जेब पर एक बार फिर से मार पड़ सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि 1 जुलाई से किन-किन चीजों के कारण लोगों की जेब पर असर देखने को मिल सकता है. जिससे आप पहले से सतर्क होकर इनसे जुड़े कार्यों को पूरा कर सके.
ट्रेडिंग अकाउंट की KYC आज ही करें (Do KYC for Trading Account today)
अगर आप भी अपने पैसे को शेयर बाजार में लगाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी लोग 30 जून तक अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC जरूर करवा लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ट्रेडिंग अकाउंट बंद किया जा सकता है. जिससे आप शेयर बाजार की बिक्री और खरीदारी नहीं कर पाएंगे.
आधार-पैन लिंक न करवाने पर लगेगा जुर्माना
30 जून से पहले अगर किसी भी व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, तो आज ही करवाएं. बता दें कि अभी आपको आधार-पैन लिंक करवाने के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा और वहीं 30 जून के बाद आपको इसका दुगना भुगतान करना होगा.
LPG गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि (LPG gas cylinder price hike)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम का संशोधन किया जाता है. जिस तरह से आए दिन गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हो रही है, तो इसे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाली जुलाई की 1 तारीख को फिर से LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
क्रिप्टो करेंसी में होगा बदलाव (change in crypto currency)
देश में अब क्रिप्टो करेंसी में भी बदलाव होने वाला है. बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से 30 फीसदी टैक्स के साथ 1 प्रतिशत टीडीएस का भी भुगतान करना होगा. अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तब आपको इसके ट्रैक्स को 30 जून तक भरने पर 15 प्रतिशत तक विशेष छूट दी जाएगी. 30 के बाद आपको किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएंगी.
Share your comments