1. Home
  2. ख़बरें

DElEd Entrance Test 2022 : बीएसईबी डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

27 जून 2022 यानी कल से बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया है..

लोकेश निरवाल
DElEd Entrance Test 2022
DElEd Entrance Test 2022

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने पटना में होने वाली डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 की तिथियों का ऐलान कर दिया है. बीएसईबी विभाग ने इस बात की जानकारी अपने एक नोटिफिकेशन के द्वारा दी है.

जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि कल यानी 27 जून 2022 से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि इस परीक्षा का आय़ोजन एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों के द्वारा डी. एल. एड. पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 में नामांकन के आधार पर होगा. नोटिस के मुताबिक DElEd Entrance Test 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म से लेकर आवेदन शुल्क 27 जून से 19 जुलाई 2022 तक अभ्यर्थी जमा कर सकते हैं.

DElEd Entrance Test 2022 के लिए आवेदन शुल्क

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा. जो हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग तय किया गया है. यह आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 960 रुपए जबकि वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 760 रुपए का भुगतान करना होगा.

DElEd Entrance Test 2022 के लिए योग्यता

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त होने चाहिए. लेकिन SC/ST और दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए अंक में 5 प्रतिशत तक विशेष छूट दी गई है.

आयु सीमा

DElEd Entrance Test 2022 को देने के लिए छात्र की आयु 1 जनवरी 2022 को 17 साल पूरी होनी चाहिए. तभी आप इस परीक्षा के लिए सरलता से आवेदन कर पाएंगे.

DElEd Entrance Test 2022 प्रक्रिया (DElEd Entrance Test 2022 Process)

मिली जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा ऑनलाइन तरीके से आयोजित कराई जाएगी. जिसमें आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय रहेंगे. इस परीक्षा के लिए आपको 150 मिनट दिए जाएंगे. प्रत्येक एक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए है और साथ ही गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जाएगी.

DElEd Entrance Test 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बीएसईबी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या http://biharboardonline.bihar पर जाना होगा.

  • जहां आपको DElEd Entrance Test 2022 के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को भरना होगा.

  • अंत में अपनी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

English Summary: Application process for BSEB DElEd Joint Entrance Exam begins from tomorrow Published on: 26 June 2022, 05:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News