सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब आपकी सरकारी नौकरी की तलाश जल्द खत्म होने वाली है. इस साल कई खाली पड़े पदों को भरने के लिए सभी सरकारी विभागों ने बंपर भर्ती निकाली है.
आपको बता दें कि आरबीआई असिस्टेंट (RBI Assistant) व अन्य बैंकों की भर्ती, कैबिनेट सचिवालय भर्ती, इनकम टैक्स भर्ती, नवोदय विद्यालय समिति भर्ती, RSMSSB नोटिफिकेशन, पटवारी भर्ती, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट), व्यापम भर्ती, संघ लोक सेवा आयोग ने इच्छुक युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी की है.
तो आइए जानते हैं, किन-किन पदों पर निकली है भर्ती
NTPC भर्ती 2022
NTPC ने अपने खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है, जो कुछ इस प्रकार हैं
- जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर के लिए 60
- ऑर्थोपेडिक पद के लिए 5
- पीडियाट्रिशियन पद के लिए 9
- रेडियोलॉजिस्ट पद के लिए 8
- ईएनटी पद के लिए 2
- पैथोलॉजिस्ट पद के लिए 8
35,000 संविदा कर्मचारियों की भर्ती (Recruitment of 35,000 contract workers)
हाल ही में पंजाब सरकार ने भी 35,000 संविदा कर्मचारियों की भर्ती निकाली है. जिसमें कुल 10,000 रिक्तियां पंजाब पुलिस में और बाकी शेष 15,000 अन्य विभागों के लिए भर्ती निकली है.
वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview)
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के तहत भी कई पदों पर भर्ती निकली हैं, जो कुछ इस प्रकार है.
- उप मुख्य अभियंता / परियोजना -1पद, 62 वर्ष
- असिस्टेंट इंजीनियर - 2पद, 45 वर्ष
- प्रोजेक्ट इंजीनियर - 2पद, 45 वर्ष
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 4पद, 35 वर्ष
हेड मास्टर के लिए भर्ती ( Recruitment for Head Master)
बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर पदों के लिए 6421 भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 28 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
कोस्ट गार्ड के लिए वैकेंसी (Vacancy for Coastal Guard)
गार्ड की सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में कई भर्तियां निकली हैं. इसके लिए आप भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 तक है.
एनबीसीसी में भर्ती (Recruitment in NBCC)
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने भी अपने कई पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. एनबीसीसी ने जूनियर इंजीनियर और महाप्रबंधक के 81 खाली पड़े पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल तक एनबीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nbccindia.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments