1. Home
  2. ख़बरें

ICAR-IARI Recruitment 2022: कृषि क्षेत्र में निकली 10वीं वालों के लिए भर्ती, सैलरी 21,700 प्रति माह

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के क्षेत्रीय कार्यालयों में कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसे IARI के नाम से भी जाना जाता है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा.

मनीशा शर्मा
Jobs
Government Job

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के क्षेत्रीय कार्यालयों में कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसे IARI के नाम से भी जाना जाता है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा.

पदों का पूरा विवरण :

पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts)-641

पदों का नाम (Name of Posts) तकनीशियन (Technician)

शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)

इसमें तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है.

वर्गों के हिसाब से इतने पदों पर भर्ती (Recruitment to so many posts according to the categories)

  • अनारक्षित वर्ग - 286

  • ओबीसी - 133

  • ईडब्ल्यूएस - 61

  • अनुसूचित जाति (एससी) - 93

  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 68

आयु सीमा (Age limit)

उम्मीदवार की आयु 10 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी तय की गई है.

कब और कैसे होगी परीक्षा (When and how will the exam take place)

इसकी परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान आयोजित होगी. इसकी भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा  रखी जाएगी. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल होंगे. इन प्रश्नों को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा. हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

आवेदन और परीक्षा शुल्क (Application and Exam Fee)

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपनी वर्ग के हिसाब से परीक्षा शुल्क देना होगा. जिसमें अनारक्षित वर्ग, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 300 रुपये और परीक्षा शुल्क 700 रुपये देना होगा. तो वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की महिलाओं को आवेदन शुल्क 300 रुपये देना होगा. इनसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.

मासिक वेतन (Monthly Salary)

इसके लिए मासिक सैलरी 21,700 रुपये तय की गई है. इसके साथ ही नियमनुसार भत्ता भी दिया जायेगा.  

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

  • इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • फिर भर्ती सेल टैब पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद तकनीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करना होगा.

जरुरी बातें (Important Information)

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना (Notification)को अच्छे से पढ़ें.

  • फिर आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें.

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • फिर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच कर लें.

  • अब अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

  • इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.

English Summary: ICAR-IARI Recruitment 2022: Recruitment for 10th people in agriculture sector, salary 21,700 per month Published on: 04 January 2022, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News