फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) पर सेल शुरू होने जा रही है. जिसमें कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नये- नये स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने जा रही हैं
जिसमें कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नये- नये स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने जा रही हैं. बता दें बिग बिलियन डेज सेल 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच तक चलेगी. तो आप भी देर न करें, जल्द उठायें इस सेल का लाभ-
कौन– कौन सी कंपनिया करेंगी लॉन्च (Which Companies Will Launch)
बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) की सेल में कई बड़ी कम्पनियाँ अपने नए स्मार्ट फ़ोन को लॉन्च करने जा रही है. जिसमें सैमसंग (Samsung), ओप्पो (oppo), रियलमी (Realme), विवो (vivo) एवं मोटोरोला (Motorola) आदि है. वहीं रियलमी की बात करें तो रियलमी कंपनी एक नया स्मार्ट फ़ोन नारजो 50 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, इसके साथ ही इसके चार और स्मार्टफोन- रियलमी 50i, 50A, 50 और 50 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें यह लॉन्च होने की प्रक्रिया 24 सितम्बर को दोपहर में 12: 30 बजे चालू की जाएगी.
कम्पनियाँ कब करेंगी अपना फोन लॉन्च
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) की सेल में अन्य एंड्राइड (Android) कम्पनियाँ निम्न तारीख को नये फ़ोन लॉन्च करने जा रही हैं.
-
ओप्पो 27 सितम्बर को अपना नया फ़ोन लॉन्च करेगी.
-
पोको (Poko) और विवो (Vivo) अपना 30 सितम्बर को नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है.
-
मोटोरोला 1 अक्टूबर को अपना नया फोन लॉन्च करेगी.
-
सैमसंग(Samsung) अपने गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M52 5G को लॉन्च करने वाला है, जो की 28 सितम्बर लॉन्च किया जायेगा.
अगर आप भी नया स्मार्ट फ़ोन खरीद करना चाहते हैं तो आप इस फ्लिपकार्ट की सेल में जा कर खरीद कर सकते हैं. तो जल्द करें. यह मौका अपन एहाथों से निकलने न दें
ऐसे ही नयी और ताज़ा ख़बरों की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments