मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्व बर्दमान जिले का दौरा किया, जहां पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कृषक बंधु योजना के तहत राज्य भर के 89 लाख किसानों के खातों में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की. जिसमें 4 लाख किसान को लाभांवित किया गया और बाकी के लाभार्थीयों के बैंक खाते में 24 दिसम्बर तक कुल 2,385 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.
बनर्जी ने कहा कि, "जैसे ही मैंने यहां बटन दबाया, राज्य भर के 89 लाख किसानों के बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस खरीफ सीजन के लिए लाभ बढ़ाया जा रहा है."
धान खरीदने से इंकार पर किसान करें FIR (farmers can file FIR for refusing to buy paddy)
बैठक में उपस्थित जिला मजिस्ट्रेट, स्थानीय पंचायत और कोल्ड स्टोरेज के प्रतिनिधियों का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, “मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ मंडी किसानों से धान खरीदने से इनकार कर रही हैं और कुछ बहाने देकर उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर किसी को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो उसे बीडीओ (BDO) को सूचित करना चाहिए और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज करनी चाहिए. संबंधित ओसी (OC) को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसान मंडियों से एक भी किसान को मना नहीं किया जाना चाहिए”
केन्द्र पर साधा निशाना (Mamata targeted the Center govt)
केन्द्र पर निशाना साधते हुए बनर्जी के कहा, राज्य भर में 186 किसान मंडियां हैं और लगभग 130 क्रियाशील हैं. राज्य के 253 लाख मीट्रिक टन उत्पादन के बावजूद केन्द्र बंगाल से एक मिट्रिक धान की खरीद भी नहीं करता है. हांलाकि भाजपा शासित प्रदेशों में कम उत्पादन के बावजूद वहां से धान की खरीद की जाती है.
कृषक बंधु योजना (krishak bandhu scheme)
2021 में लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर एक महीने के भीतर कृषक बंधु (नई) योजना शुरू की थी, जिसमें किसानों को एक एकड़ या उससे अधिक के लिए 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाने लगी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक बंधु योजना के तहत राज्य भर के 89 लाख किसानों के खातों में पैसे हस्तांतरित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : President Election 2022 : द्रौपदी मुर्मू व यशवंत सिन्हा के अलावा ये धुरंदर भी हैं उम्मीदवार, पढ़िए पूरी खबर
हेलीपैड से जनता को मिलेगा लाभ (Public will get benefit from helipad)
ममता बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी यात्रा के लिए यहां एक हेलीपैड का निर्माण करवाया गया था, लेकिन में सड़क मार्ग से आयी हूं. मैं चाहती हुं कि उक्त हेलीपैड का इस्तेमाल आम जनता की भलाई के लिए हो, यदि यहां पर हेलीपैड की सुविधा बनती है, तो 15 मिनट में लोग कोलकाता, मालदा, अंडाल के बीच आवागमन कर सकते हैं.
Share your comments