MSP price: अक्टूबर महीने से धान, बाजरा, ज्वार और मक्का की खरीद शुरू हो गई है. आपकों बता दें कि सहारनपुर में पहली बार सरकारी क्रय केंद्रों पर मक्का की खरीद होगी. इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा चार क्रय केंद्र खोले गए हैं. प्रदेश सरकार ने इस बार मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. इन क्रय केंदों पर मक्का की खरीद 31 दिसंबर तक की जाएगी. वहीं जिले में लगभग 8850 हेक्टेयर मक्का फसल का क्षेत्रफल है. सहारनपुर जिले में मक्का की औसत उत्पादकता 24.35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसे देखते हुए मक्का का उत्पादन 21554 मीट्रिक टन होने का अनुमान है.
मक्का के खोले गए चार क्रय केंद्र
सहारनपुर जिले में पहली बार मक्का खरीद के लिए चार क्रय केंद्र खोले गए हैं. यह जनपद के विकास खंड क्रय केंद्र बलियाखेडी नवीन मंडी स्थल सहारनपुर, गंगोह नवीन मंडी स्थल गंगोह, रामपुर मनिहारान नवीन मंडी स्थल रामपुर मनिहारान, सढौली कदीम विपणन गोदाम बेहट एट गंदेवड हैं.
इसे भी पढ़ें- Maize cultivation: मक्का की खेती से लेना है अधिक पैदावार, तो इस तरह करें फसल में एकीकृत खरपतवार प्रबंधन
खाद्य विभाग द्वारा दिए गए इन मानकों पर मक्का की खरीद की जाएगी. इससे किसानों को उनकी फसल की लागत मिल सकेंगी.
संगठक अधिकतम सीमा
विजातीय तत्व- 1 प्रतिशत
अन्य खाद्यान्न- 2 प्रतिशत
क्षतिग्रस्त दाने- 1.5 प्रतिशत
बदरंग दाने- 4.5 प्रतिशत
अपरिपक्व दाने- 3 प्रतिशत
घुन लगे दाने- 1 प्रतिशत
नमी- 14 प्रतिशत
मानकों पर होगी खरीद
जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर पी पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा तय मानकों पर मक्का की खरीद की जाएगी. फसल खरीद के लिए अधिकतम 14 प्रतिशत नमी तय की गई है. वहीं जनपद में खुले चार क्रय केंद्रों पर मक्का खरीद के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह मक्का क्रय केंद्र इसलिए बनाया गया है ताकि किसानों को एमएसपी (MSP) से कम पर मक्का बेचने के लिए मजबूर न होने पड़े. हालांकि अभी तक क्रय केंद्रों पर मक्का फसल को बेचने के लिए किसान नहीं पहुंच रहे हैं.
Share your comments