किसानों को अक्सर फसल को मंडी में बेचने के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार व्यापारी फसलों की गुणवत्ता (Quality Of Crops ) में कमी बताकर सही भाव नहीं देते हैं. जिसके चलते किसानों को अपनी फसल को कम कीमत पर बेचना पड़ता है.
किसानों को अपनी फसल से अच्छा भाव ना मिलने पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने किसानों के लिए ग्रेडिंग मशीन (Grading Machine) उपलब्ध करवाने के लिए योजना लागू की है. जिससे किसानों को उनकी फसल से अच्छा भाव मिल सके.
बता दें कि किसानों को अब कस्टम हायरिंग सेंटर के जरिए ग्रेडिंग मशीन किराये पर उपलब्ध (Grading Machine Available On Rent ) की जाएंगी. इस योजना से किसानों को अब अपनी फसल के दाम भी उचित मिल सकेंगे, साथ ही उनकी फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होगी. जानकारी के अनुसार, यह योजना किसानों के लिए अप्रैल माह में चालू करने की तयारी है.
कृषि उपकरण पर मिलेगा अनुदान (Subsidy Will Be Given On Agricultural Equipment)
मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि इस पहल से किसानों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे, साथ ही किसानों को ग्रेडिंग मशीन सहित अन्य उपकरणों के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान भी प्रदान किया जाएगा. इससे किसानों को मंडियों में फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार का मानना है कि ग्रेडिंग मशीन की सहयाता से फसल की अच्छे से कटाई और सफाई हो सकेगी, जिससे किसानों को अपनी फसल से अच्छे दाम मिल सकेंगे.
इसे पढ़ें- ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन, ये रही पूरी प्रक्रिया
ग्रेडिंग मशीन मुख्य कार्य (Main Function Of Grading Machine)
-
ग्रेडिंग मशीन फसल की कटाई कर उनके दानों के आकार के अनुसार उन्हें अलग – अलग श्रेणी में कर देती है.
-
साथ ही फसलों की कटाई के दौरान उनमें से कचरे को अलग कर देती है.
-
ग्रेडिंग मशीन ट्रैक्टर के साथ जोड़ी जा सकती है, जिससे इस मशीन को आसानी से एक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है.
Share your comments