
Honey Mission benefits: मधुमक्खीपालन को बढ़ावा देने और शहद उत्पादन में पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार ने मधुक्रांति पोर्टल विकसित किया है. यह पोर्टल राष्ट्रीय मधुमक्खीपालन एवं शहद मिशन (NBHM) के अंतर्गत बनाया गया है, जिसका उद्देश्य मधुमक्खी पालकों और अन्य हितधारकों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है.
मधुक्रांति पोर्टल/ Madhukranti Portal भारत में मधुमक्खीपालन उद्योग के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल शहद उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों और मधुमक्खी पालकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. आइए मधुक्रांति पोर्टल क्या है (Madhukranti Portal kya hai) और इससे जुड़ी अन्य जानकारी यहां जानें...
मधुक्रांति पोर्टल की विशेषताएं
- यह पोर्टल मधुमक्खी पालकों, शहद उत्पादकों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों के पंजीकरण के लिए एक डिजिटल मंच प्रदान करता है.
- इससे देशभर में मधुमक्खी पालन से जुड़ा डेटा एकत्र किया जा सकेगा और उसकी सही मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
- पोर्टल पर मधुमक्खी पालन के फायदे (Madhumakkhi palan ke fayde) और इससे संबंधित सरकारी योजनाओं, अनुदानों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी.
- मधुमक्खी पालक अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं और व्यापारियों तक पहुंचा सकेंगे, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी.
- यह शहद की गुणवत्ता की जांच और प्रमाणीकरण में भी मदद करेगा, जिससे भारतीय शहद की विश्वसनीयता बढ़ेगी.
सरकार की पहल और लक्ष्य
सरकार ने राष्ट्रीय मधुमक्खीपालन एवं शहद मिशन की शुरुआत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की थी. इसका उद्देश्य भारत में मधुमक्खीपालन को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि करना और शहद उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है. इस मिशन के तहत मधुमक्खी पालकों को वित्तीय सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
राष्ट्रीय मधुमक्खीपालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत मधुक्रांति पोर्टल विकसित किया गया है, जो मधुमक्खी पालकों और अन्य हितधारकों के पंजीकरण के माध्यम से राष्ट्रव्यापी मधुमक्खी पालन डेटा प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। #NBHM #MadhuKranti #Honeybee #Beekeeping #Stakeholders… pic.twitter.com/SQoYatIN3s
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) April 2, 2025
मधुमक्खीपालन और शहद उत्पादन का महत्त्व
मधुमक्खीपालन न केवल शहद उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह फसलों के परागण में भी अहम भूमिका निभाता है. इससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है और किसानों को अधिक लाभ मिलता है. भारत विश्व के प्रमुख शहद उत्पादक देशों में से एक है और यहां उत्पादित शहद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग भी तेजी से बढ़ रही है.
कैसे करें पंजीकरण? (Beekeepers registration kaise kare)
जो भी किसान या उद्यमी मधुक्रांति पोर्टल से जुड़ना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पोर्टल पर सभी उपयोगकर्ताओं को सरकारी योजनाओं और लाभों की जानकारी भी मिलेगी.
Share your comments