1. Home
  2. ख़बरें

LPG Cylinder Price Update: पहले से भी सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, आज ही बुक करें

LPG Update: सरकारी तेल कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा मिलेगी, जिसके तहत आप छूट पर गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीद सकते हैं.

कंचन मौर्य
LPG Cylinder Latest Price
Let’s check the latest rates of cylinders

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की लागत में लगातार वृद्धि के बावजूद आपके पास अभी भी एक सस्ता सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदने का विकल्प है. यदि आप गैस कनेक्शन लेने की योजना बना रहे हैं, तो आप अपनी जेब से कम खर्च करके इसे खरीद सकते हैं. 

दरअसल, सरकारी तेल कंपनी द्वारा एक खास सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत आप छूट पर गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीद सकते हैं. बता दें कि आप इंडेन सर्विस का इस्तेमाल कर महज 750 रुपये में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीद सकते हैं.

स्काई रॉकेटिंग गैस सिलेंडर की कीमतें (Sky Rocketing Gas Cylinder Prices)

मौजूदा समय में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. दिल्ली में 14.2 किलो के एक सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. ऐसे में सरकारी कंपनी इंडेन आपको 1053 रुपये की कीमत पर सिलेंडर (LPG Cylinder) मुहैया करा रही है. इस लेख के जरिए आप समझ पाएंगे कि आप गैस कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं? 

750 रुपये में मिलेगा सिलेंडर (The cylinder will be available for Rs 750)

इंडेन ने अपने ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर (Composite cylinder) की सुविधा देना शुरू कर दिया है. इस सिलेंडर (LPG Cylinder) को खरीदने के लिए आपको बस 750 रुपये खर्च करने होंगे. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना आसान है. बता दें कि इस सिलेंडर का काम भी सामान्य सिलेंडर के मुकाबले कम होता है.

सिलेंडर की नवीनतम दरों की जानकारी (Let’s check the latest rates of cylinders)

दिल्ली - 750

मुंबई - 750

कोलकाता - 765

चेन्नई - 761

लखनऊ - 777

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतें, चेक करें अपने राज्य की प्राइस लिस्ट

14.2 किलो के सिलेंडर के रेट (Rates of 14.2 kg Cylinder)

दिल्ली - 1053

मुंबई - 1052.5

चेन्नई - 1068.5

कोलकाता - 1079

लखनऊ - 1090.5

जल्द ही यह सिलेंडर सभी शहरों में उपलब्ध होगा (Soon this cylinder will be available in all cities)

कम्पोजिट सिलेंडर वजन में कम होते हैं और आपको उनमें 10 किलो गैस मिलती है, इसलिए यह सिलेंडर सस्ते होते हैं. इस सिलेंडर की खासियत यह भी है कि यह पारदर्शी होता है. फिलहाल यह सिलेंडर 28 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस सिलेंडर को सभी शहरों में उपलब्ध कराने पर काम कर रही है.

English Summary: LPG Cylinder Price Update: Gas cylinder has become cheaper, book today Published on: 26 August 2022, 11:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News