1. Home
  2. ख़बरें

Loan For Farmers: किसानों के लिए इस बैंक ने शुरू की नई पहल, Online होंगी कई सुविधाएं

सरकार के साथ-साथ अब देश के बैंक भी किसानों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. दरअसल, एक सार्वजनिक बैंक ने किसानों के समय को महत्व देते हुए अपनी कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है.

लोकेश निरवाल
बड़ी खबर! यह बैंक हुआ किसानों पर मेहरबान
बड़ी खबर! यह बैंक हुआ किसानों पर मेहरबान

जहां देश के किसान भाइयों के लिए सरकार आए दिन कुछ न कुछ स्कीम को लॉन्च करती रहती है. वहीं इस कड़ी में देश के कई बैंक भी किसानों की मदद के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करते रहते हैं. बता दें कि हाल ही में एक सार्वजनिक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया है और साथ ही बैंक ने प्रोजेक्ट वेव’ (Project Wave Indian Bank) के तहत नई डिजिटल पहल की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा अब बैंक अपनी कई योजनाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ला रही है.

किसानों को अब 1.60 लाख तक मिलेगा ऑनलाइन कर्ज

देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत इंडियन बैंक लगभग 1.60 लाख रुपए तक का ऑनलाइन कर्ज उपलब्ध करवा रहा है. ये ही नहीं किसानों को बैंक की तरफ से आभूषणों पर करीब 4 लाख रुपए का लोन भी दिया जाएगा. इन सभी सुविधा का लाभ किसान अपने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से उठा सकते हैं. उन्हें बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है.

ऑनलाइन मिलेगा ऑटो लोन (Auto loan will be available online)

बैंक ने अब ऑटो पर लोन (auto loan) की सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए ग्राहक पोर्टल आईएनडी ट्रेड एनएक्सटी (IND Trade NXT) का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह सिर्फ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के साथ ही समझौता किया गया है.

ये भी पढेंः किसानों के लिए अच्छी खबर, इस नंबर पर सिर्फ करें मिस कॉल और मैसेज, सीधे खाते में आएंगे लोन के पैसे!

बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी (Bank increased interest rates)

इंडियन बैंक ने इस बार अलग-अलग अवधि के लोन ब्याज दर में भी इजाफा कर दिया है. बता दें कि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर आधारित ब्याज दर को करीब 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. बैंक ने यह ब्याज दर 3 जनवरी 2023 से लागू कर दी थी. 

English Summary: Loan For Farmers This bank has started a new initiative for farmers, many facilities will be online Published on: 16 January 2023, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News