1. Home
  2. ख़बरें

Litchi Show 2023: कई प्रतियोगिताओं के साथ बिहार में मनाया जा रहा है लीची उत्सव, जानें पूरी खबर

भारत में सबसे ज्यादा लीची का उत्पादन करने वाला राज्य बिहार है. भारत में उत्पादित होने वाली लीची का लगभग 70 प्रतिशत भाग बिहार में होता है. सरकार यहां के किसानों को लीची की फसल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को संचालित करती रहती है.

प्रबोध अवस्थी
There will be many competitions in litchi show of Bihar
There will be many competitions in litchi show of Bihar

भारत की खूबसूरती इसकी विविधताएं ही हैं जो इसे अन्य देशों से अलग करती हैं. 6 ऋतुओं के इस देश में हर प्रदेश अपने में कुछ न कुछ ख़ास खूबी को बनाए हुए है. आज हम आपको बिहार में मनाए जा रहे लीची सम्मलेन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस समय बिहार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के द्वारा लीची शो का आयोजन किया जा रहा है.

National Litchi Research Center Bihar
National Litchi Research Center Bihar

मुजफ्फरपुर में होता है सबसे ज्यादा उत्पादन

भारत में बिहार राज्य में मुजफ्फरपुर जिले में लीची का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है. लीची के लिए मुजफ्फरपुर को जी-आई टैग भी प्राप्त हो चुका है. जी-आई टैग प्राप्त लीची “शाही लीची” है. बिहार में शाही लीची के अलावा भी इसकी कई किस्में उत्पादित की जाती हैं. जिनमें कुछ प्रमुख किस्में चाइना, गुलाब, बेदाना शामिल हैं.

यह भी जानें- लीची खाने के कुछ रोचक फायदे और नुकसान, जानकर हो जायेंगे हैरान

लीची शो में होगी लीची खाने की प्रतियोगिता

बिहार में आयोजित हो रहे इस शो में तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिनमें से एक प्रतियोगिता लीची खाने की भी आयोजित की जाएगी. जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा लीची खाने का रिकॉर्ड बनाएगा उसे विश्वविद्यालय द्वारा ईनाम दिया जायेगा. इसी श्रेणी में विश्व विद्यालय लीची की प्रदर्शनी का आयोजन भी करेगा. जिसमें बिहार में होने वाली सभी लीचियों के बारें जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

GI tag is received in Litchi of Bihar
GI tag is received in Litchi of Bihar

भारत में 700 मीट्रिक टन लीची का होता है उत्पादन

भारत के कई प्रदेशों में लीची का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है. इसी उत्पादन के आकड़ों के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लगभग 700 मीट्रिक टन लीची से ज्यादा का उत्पादन होता है. इसी में अगर हम बिहार राज्य की बात करें तो केवल बिहार से ही 308.08 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष का उत्पादन उत्पादन होता है.

यह भी पढ़ें- लीची की इन प्रजातियों की है अलग पहचान

 

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य किसानों को लीची की फसल के लिए जागरुक करना साथ ही लीची से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करना है.
English Summary: Litchi festival is being celebrated in Bihar with many competitions, know full news Published on: 24 May 2023, 03:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News