फिक्की 20 से 21 सितंबर को नई दिल्ली में भारत की सोच नेतृत्व पहल, LEADS (नेतृत्व, उत्कृष्टता, अनुकूलनशीलता, विविधता, स्थिरता) का आयोजन कर रहा है. लीड्स 2022 को इस विघटन के युग में वैश्विक आर्थिक समृद्धि के लिए 'दुनिया की फिर से कल्पना' करने के लिए एक रणनीतिक मंच के रूप में तैयार किया गया है. यह विश्व अर्थव्यवस्था के स्पेक्ट्रम में वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं, प्रभावितों और राय बनाने वालों का संगम होगा.
भारत के केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जर्मनी, ताजिकिस्तान और न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष मंत्री दो दिनों के दौरान नियोजित विभिन्न विषयगत पूर्ण बैठकों में बोलेंगे. जोकि पूर्ण सत्र 11 थीम सत्रों पर केंद्रित होंगे. वैश्विक विचार नेता और राय निर्माता व्यापार उत्कृष्टता प्राप्त करने, विविधता और स्थिरता को इसकी नींव के रूप में रखने में अपने अनुभवों को प्रदान करेंगे और साझा करेंगे.
LEADS 2022 में वैश्विक कॉरपोरेट लीडर्स और मिस्टर एलन जोप, ग्लोबल सीईओ, यूनिलीवर; संजीव मेहता, सीईओ, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड, डॉ अनीश शाह, एमडी और सीईओ, एम एंड एम लिमिटेड, सुभ्रकांत पांडा, एमडी, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज लिमिटेड, राजन भारती मित्तल, वाइस चेयरमैन, भारती एंटरप्राइजेज, आर गणपति, अध्यक्ष, ट्रिगिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मनीष शर्मा, चेयरमैन, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, पीटर री, डिप्टी एमडी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, रूपेश अग्रवाल, कार्यवाहक सीईओ, अज़ूर पावर, नैना लाल किदवई, वरिष्ठ सलाहकार और अतिरिक्त निदेशक, रोथ्सचाइल्ड एंड कंपनी इंडिया प्रा. लिमिटेड, कविंदर सिंह, एमडी और सीईओ, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स, रिचर्ड हील्ड ओबे, गैर-कार्यकारी निदेशक, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड, राहुल भारती, कार्यकारी निदेशक, मारुति सुजुकी लिमिटेड, सुज़ैन पुल्वरर, सीईओ और मुख्य स्थिरता अधिकारी, आईकेईए इंडिया, टीशा बोटमैन, ग्लोबल बिजनेस लीड, सीमेंस हेल्थिनियर्स, आर एस शर्मा, सीईओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार और नीलेश मुंद्रा, पार्टनर, मैकिन्से एंड कंपनी के कुछ नाम हैं.
LEADS के तीसरे संस्करण में लगभग 50 देशों के 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. वे निर्माण जैसे 11 विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने वाले 36 वैश्विक विचारकों द्वारा विचार-विमर्श देखेंगे, सभी के लिए भोजन, नवाचार, गतिशीलता, डिजिटलीकरण, वित्तपोषण, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा पर्यटन, वातावरण, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की व्यवस्था है. कार्यक्रम को दुनिया भर में फिक्की के 40 से अधिक संस्थागत भागीदारों द्वारा समर्थित किया गया है.
ये भी पढ़ें: भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- अमित शाह
हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे कई कॉर्पोरेट, भारतीय धातु और फेरो मिश्र, भारतीय स्टेट बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो अस्पताल, पैनासोनिक इंडिया, एज़्योर पावर, Trigyn Technologies इस आयोजन की भागीदार है.
Share your comments