1. Home
  2. ख़बरें

भारत के पहले FPO कॉल सेंटर का उद्घाटन, IAS डॉ. विजया लक्ष्मी सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

कृषि जागरण ने आज 24 जनवरी को भारत के पहले FPO कॉल सेंटर का उद्घाटन किया है. इसका उद्घाटन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला द्वारा किया गया.

अनामिका प्रीतम
IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला ने रिबन काटकर किया भारत के पहले एफपीओ कॉल सेंटर का उद्घाटन
IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला ने रिबन काटकर किया भारत के पहले एफपीओ कॉल सेंटर का उद्घाटन

किसानों तक हर जरूरी जानकारी और उनका काम आसान बनाने के उद्देश्य से कृषि जागरण बीते 26 सालों से लागातार कृषि के क्षेत्र में काम करता आया है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कृषि जागरण ने आज मंगलवार, 24 जनवरी को देश के पहले एफपीओ कॉल सेंटर (FPO call centre) का उद्घाटन किया है. इस एफपीओ कॉल सेंटर का उद्घाटन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला द्वारा किया गया.

IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला का कृषि जागरण के मंच से संबोधन
IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला का कृषि जागरण के मंच से संबोधन

IAS डॉ. विजया लक्ष्मी के अलावा इस उद्घाटन समारोह में मशर वेलापुरथ (एएफसी इंडिया लिमिटेड के एमडी), एम सी डोमिनिक (कृषि जागरण एंड एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और अध्यक्ष), शाईनी डोमिनिक (कृषि जागरण एंड एग्रीकल्चर वर्ल्ड की प्रबंध निदेशक), केवी सोमानी (सीएमडी,सोमानी कनक सीड्ज), डॉ. दिनेश चौहान (DeHaat के वीपी न्यू इनिशिएटिव) और दया शंकर सिंह (यूपी एफपीओ एसोसिएशन के अध्यक्ष) भी मौजूद रहीं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों नें भी भाग लिया.

किसान उत्पादक संगठन (FPO) क्या है?

किसान उत्पादक संगठन (FPO), किसानों का एक स्वंय सहायता समूह है. एफपीओ के माध्यम से किसान एक- दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी समस्या से निपटने का समाधान मिल रहा है. कहते हैं मुट्ठी में बहुत बल है, इसी प्रकार से किसान एफपीओ में जुड़ते हैं और वह सारे काम साथ मिलकर करते हैं. एफपीओ की सहायता के लिए सरकार भी आगे आ रही है. सरकारा द्वारा एफपीओ के संचालान और कृषि के जरूरी उपकरणों के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. जहां निम्न आय वर्ग का किसान ट्रैक्टर को खरीदने की क्षमता नहीं रख पाता था वहीं अब वह एफपीओ के सभी किसानों साथ मिलकर कम दामों में मशीनों का क्रय भी कर रहे हैं. एफपीओ से सबसे अधिक लाभ लघु तथा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को मिल रहा है.

IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला का कृषि जागरण के मुख्यालय में आगमन
IAS डॉ. विजया लक्ष्मी नडेंदला का कृषि जागरण के मुख्यालय में आगमन
एएफसी इंडिया लिमिटेड के एमडी मशर वेलापुरथ का कृषि जागरण के मंच से संबोधन
एएफसी इंडिया लिमिटेड के एमडी मशर वेलापुरथ का कृषि जागरण के मंच से संबोधन

FPO कॉल सेंटर गठन का उद्देश्य

इस परियोजना के माध्यम से, कृषि जागरण और एएफसी का उद्देश्य एफपीओ को अपने संगठनों के सुचारू कामकाज के लिए सर्वोत्तम समाधान खोजने में मदद करना है. किसानों को एफपीओ से संबंधित कोई भी समस्या आती है, तो कृषि जागरण के इस कॉल सेंटर के माध्यम से निवारण किया जाएगा. इसके अलावा एफपीओ के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ पाने से संबंधित हर प्रश्न का जवाब यहां पर दिया जाएगा.

कृषि जागरण के प्रधान संपादन एम सी डोमिनिक विडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए मौजूद अतिथियों से वार्तालाप करते हुए
कृषि जागरण के प्रधान संपादन एम सी डोमिनिक विडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए मौजूद अतिथियों से वार्तालाप करते हुए

एफपीओ कॉल सेंटर कैसे काम करता है?

  • एफपीओ कॉल सेंटर टोल-फ्री नंबर- 1800 889 0459 से जुड़ा हुआ है और एफपीओ से आने वाली सभी कॉल को प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है.

  • एक बार एफपीओ/फेडरेशन/कोऑपरेशन द्वारा नंबर डायल करने के बाद, कॉल को उस क्षेत्र या कॉलर द्वारा पसंद की जाने वाली भाषा में डायवर्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कॉल को उपयुक्त विशेषज्ञों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

  • अगर आपका पूछा गया प्रश्न अभी भी अनसुलझा है, तो आपसे एएफसी और एसएयू से प्रश्न समाधान समिति के सदस्य सर्वोत्तम समाधान प्रदान करने के लिए संपर्क करेंगे.

  • एफपीओ कॉल सेंटर की सुविधा पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, असमिया, तेलुगु, तमिल, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और उड़िया सहित 12 भाषाओं में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: IYoM 2023: कृषि जागरण में मिलेट्स को लेकर भव्य कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री रुपाला सहित कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल

कृषि जागरण के बारे में

किसानों तक हर जरूरी जानकारी और उनका काम आसान बनाने के उद्देश्य से कृषि जागरण बीते 26 सालों से कृषि को समर्पित है. संस्था द्वारा समय- समय पर कई पहल की जाती हैं, जिसमें ‘फार्मर द जर्नलिस्ट’ (FTJ), एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AJAI), ‘मिलेट पर विशेष संस्करण’ आदि वर्तमान में चलाई जा रही कुछ प्रमुख पहल हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कृषि जागरण ने 24 जनवरी 2023 को भारत के पहले एफपीओ कॉल सेंटर का उद्घाटन किया है. ये एफपीओ कॉल सेंटर किसानों के लिए एक एफपीओ से जुड़े हर पहलू को समझने के लिए एक बेहतरीन जरिया होगा.

कृषि जागरण के सीओओ, डॉ पी.के पंत का संबोधन
कृषि जागरण के सीओओ, डॉ पी.के पंत का संबोधन
केवी सोमानी, सोमानी कनक सीड्स के सीएमडी एफपीओ कॉल सेंटर उद्घाटन समारोह में संबोधन करते हुए
केवी सोमानी, सोमानी कनक सीड्स के सीएमडी एफपीओ कॉल सेंटर उद्घाटन समारोह में संबोधन करते हुए
वर्चुअल माध्यम से भी कई लोग रहे मौजूद
वर्चुअल माध्यम से भी कई लोग रहे मौजूद
कृषि जागरण के मुख्यालय में  IAS डॉ. विजया लक्ष्मी का भ्रमण
कृषि जागरण के मुख्यालय में IAS डॉ. विजया लक्ष्मी का भ्रमण
भारत के पहले एफपीओ कॉल सेंटर में उपस्थित सभी अतिथिगण
भारत के पहले एफपीओ कॉल सेंटर में उपस्थित सभी अतिथिगण
English Summary: krishi jagran launched India's first FPO call centre inaugurated by IAS Dr. Vijaya Lakshmi Published on: 24 January 2023, 12:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News