देश के कोने-कोने तक कृषि जगत से जुड़ी खबरें, किसानों की समस्याओं का समाधान, उनके लिए लाभकारी योजनाएं और सफल किसानों की जानकारी पहुंचाने का एक मात्र जरिया है कृषि जागरण, जो पिछले 25 सालों से भारतीय किसानों की आवाज बना हुआ है. कृषि जागरण किसानों के साथ-साथ अपनी पूरी टीम के लिए भी अनूठी पहल करता रहता है.
इसी कड़ी में कृषि जागरण ने संपादकीय विभाग के लिए एक नया कार्यालय खोला है. इस नए कार्यालय का उद्घाटन 2 जुलाई, 2021 को किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार गौड़, एमडी और अध्यक्ष राष्ट्रीय बीज निगम रहे, जिन्होंने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया, साथ ही दीप प्रज्ज्वलित किया.उन्होंने कृषि जागरण के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में पत्रकारिता की आपार संभावनाएं हैं और कृषि जागरण इस दिशा में सकारात्मक पहल कर रहा है.वह कृषि जागरण में कार्य करने वाली नारी शक्ति से काफी प्रभावित हुए.
कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के प्रधान संपादक एमसी डॉमिनिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृषि जागरण 24 साल पहले शुरू होने वाला पहला कृषि मीडिया हाउस है.आशा है कि यह किसान इसके द्वारा लाभकारी जानकारी प्राप्त करते रहेंगे और अपना स्नेह और सहयोग हमेशा कृषि जागरण को प्रदान करते रहेंगे.
इस अवसर पर कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड की निदेशक शाइनी डॉमिनिक, बी-एबल फाउंडेशन के सीओओ वेद प्रकाश, बायोसाइंसेज के विशेषज्ञ व फसल विभाग के प्रमुख विपिन सैनी और सीनियर वीपी (एस.आई) चन्द्र मोहन ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम के अंत में कृषि जागरण परिवार के सदस्यों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए.
Share your comments