1. Home
  2. ख़बरें

26th Anniversary of Krishi Jagran: कृषि जागरण मना रहा अपनी 26वीं वर्षगांठ, जानें आज क्या-क्या हुआ खास

आज कृषि जागरण ने कृषि क्षेत्र में अपने सफर के 26 साल पूरे करते हुए कई सारे प्रोग्रामों का आयोजन किया.

लोकेश निरवाल
कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ
कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ

इंसान का जीवन मुख्य रूप से तीन चीजों पर आधारित है रोटी, कपड़ा और मकान. एक बार को इंसान कपड़ा और मकान के बिना अपने जीवन की कल्पना कर सकता है, लेकिन रोटी के बिना हम जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, जो कि हमें देश के अन्नदाताओं के माध्यम से प्राप्त होती है.

इसी कड़ी में दुनियाभर के किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिसका नाम कृषि जागरण है और हमें यह बताते हुए बहुत ज्यादा खुशी हो रही है कि आज कृषि जागरण ने अपने सफर के 26 साल पूरे कर लिए हैं.

जी हां, आज कृषि जागरण अपनी सफलता की 26वीं वर्षगांठ का उत्सव मना रहा है. बता दें कि आज के ही दिन यानि 5 सितंबर 1996 को कृषि जागरण की शुरुआत हुई. इस प्लेटफॉर्म ने हमेशा से देश के कृषि व किसान भाइयों को बढ़ावा देने हेतु नवीनतम तकनीकियों व नवप्रवर्तन विचारों को अपनाया है. कृषि जागरण जनसंचार के अनेकों माध्यमों जैसे- पत्रिका, न्यूज़ पोर्टल, यू-टयूब चैनल, सोशल मीडिया द्वारा किसानों से जुड़ा रहता है.

कृषि जागरण टीम
कृषि जागरण की टीम

यह सब कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और एडिटर-इन चीफ श्री एम.सी. डॉमिनिक की कृषक हितैषी विचारधारा का ही परिणाम है, जिन्होंने कृषि जागरण की शुरुआत की, लेकिन वह इस संघर्ष भरे सफर में अकेले नहीं थे, क्योंकि उनकी जीवनसाथी और कृषि जागरण की डायरेक्टर शाइनी डोमिनिक भी ने उनका पूरा सहयोग किया और आज वह दिन है, जब कृषि जागरण अपनी 26वीं वर्षगांठ का उत्सव धूमधाम से मनाया.

इस मौके पर कृषि जागरण ने फॉर्मर द जर्नलिस्ट सेशन का भी आयोजन किया है, जिसमें देशभर से कई किसानों ने भाग लिया है. बता दें फॉर्मर द जर्नलिस्ट के माध्यम से किसान अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म की मदद से किसान अब किसानों को कृषि पत्रकार बनने का मौका दिया जाता है. इसके माध्यम से किसान अपने अंदर के छुपे पत्रकार को पहचान सकते हैं और अपनी भाषा में कृषि से संबंधित खबरें व वीडियो बनाकर कृषि जागरण को भेज सकते हैं.

इस लाइव सेशन में एमसी डोमिनिक ने भी कहा कि किसानों के लिए हम FTJ का यह प्रोग्राम चला रहे हैं. आज के समय में कोई भी मीडिया हाउस किसानों के हित के बारे में इतना नहीं सोचती है, लेकिन कृषि जागरण किसानों के साथ पहले भी खड़ा था और आगे भी खड़ा रहेगा. इसी को देखते हुए हमने FTJ को तैयार किया.

इतना ही नहीं, कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ के मौके पर फेसबुक लाइव भी किया गया, जिसमें कृषि जागरण परिवार के हर एक सदस्य से रूबरू करवाया गया. इस लाइव सेशन के दौरान कृषि जागरण संस्थापक एमसी डोमिनिक ने कहा कि किसानों के साथ हमारी यात्रा आज 26 वर्ष पूरे कर चुकी है. इन वर्षों में  संगठन ने अपना एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें: कृषि जागरण और AFC ने किया MoU पर हस्ताक्षर, किसान समूह के बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम

26वीं वर्षगांठ के मौके पर फेसबुक लाइव किया
26वीं वर्षगांठ के मौके पर फेसबुक लाइव किया
केक कट
कृषि जागरण परिवार ने केक काटकर  26वीं वर्षगांठ मनाई

आइए हम सब मिलकर आने वाले दिनों में भी अपने मिशन और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए काम करें. इसके अलावा, संगठन आज कई चुनौतियों के साथ विकसित हुआ है और गर्व से खड़ा है. उन्होंने इस लंबी यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

कृषि जागरण की 26वीं वर्षगांठ को और शानदार बनाने के लिए अंत में पूरे कृषि जागरण परिवार ने केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की.

English Summary: Krishi Jagran completed its 26 years in the field of agriculture Published on: 05 September 2022, 03:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News