1. Home
  2. ख़बरें

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने 3 दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा “प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए आरक्षण रोस्टर पर क्षमता निर्माण” विषय को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

अनामिका प्रीतम
Indian Institute of Soybean Research, Indore
Indian Institute of Soybean Research, Indore

सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जा रहे है. इसी पहल के अंतर्गत भा.कृ.अनु.प-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर (Indian Institute of Soybean Research, Indore) द्वारा “प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए आरक्षण रोस्टर पर क्षमता निर्माण” पर 29 अगस्त से 01 सितम्बर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस सत्र का लाभ प्राप्त किया.

Indian Institute of Soybean Research, Indore
Indian Institute of Soybean Research, Indore

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर, जयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आई.बी. कुमार सम्मिलित हुए.उन्होंने बताया किया कि इस तीन दिवसीय सत्र में भारत सरकार की आरक्षण नीति के अंतर्गत सार्वजनिक नियुक्ति पर चर्चा की तथा इन नीतियों को सुचारु रूप से संस्थान में संचालित करने के लिए पदों के अनुसार आरक्षण रोस्टर निर्माण कार्य एवं आरक्षण रजिस्टर के अनुरक्षण पर भी प्रशिक्षण दिया.

Indian Institute of Soybean Research, Indore
Indian Institute of Soybean Research, Indore

इसी श्रंखला में उनके द्वारा एक प्रदर्शन सत्र के माध्यम से उन्होंने संस्थान में रिक्तियों की गणना, अनुकंपा नियुक्तियों और आरक्षण रोस्टर उन्नयन और पदों के आधार पर आरक्षण रोस्टर बनाने के साथ-साथ एल-आकार के रोस्टर को बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया.

ये भी पढ़ें: Soybean Cultivation And Production: सोयाबीन की उन्नत खेती से कमाएं मुनाफा, पढ़ें संपूर्ण जानकारी

इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन, प्रतिभागियों ने इस सत्र की मेजबानी की सराहना की और संस्थान की निदेशक डॉ नीता खांडेकर ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रशासन से प्रशासनिक कर्मियों के उन्नयन के लिए अन्य ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया.

English Summary: Indian Soybean Research Institute organized a 3-day program Published on: 05 September 2022, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News