आज के इस आधुनिक समय में किसान अब खेती-किसानी तक ही सीमित नहीं रहें, बल्कि वह अब डिजिटलकरण के साथ मिलकर चल रहे हैं. खेती के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे हैं. किसानों की इस मदद के लिए भारत सरकार भी मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर रही है.
इन सभी प्लेटफार्म की वजह से किसानों को घर बैठे सरलता से पशुपालन और खेती की सभी जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मिल जाती हैं. जहां पहले उन्हें किसी भी चीज की जानकारी के लिए भटकना पड़ता था. वहीं अब वह एक ही स्थान पर सभी जानकारी पा लेते हैं.
आपको बता दें कि किसानों की मदद के लिए कृषि ज्ञान ऐप सबसे बेहतरीन ऐप में से एक है. इसकी मदद से वह कृषि के कई विशेषज्ञों की सहायता से अपनी परेशानी का हल ले सकते हैं.
Krishi Gyan App के फीचर्स
-
किसानी संबंधी जानकारियों को साझा करने के लिए कृषि मोबाइल ऐप को तैयार किया गया है. ताकि इस एप के द्वारा कृषि संबंधी जानकारी सरलता से पहुंच सके.
-
इस ऐप की मदद से कोई भी किसान अपनी परेशानी का सवाल पूछ कर मदद प्राप्त कर सकते है.
-
इसकी मदद से खेती में नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती हैं.
-
कृषि ज्ञान एप में फसल उत्पादन की उन्नत तकनीक, बीज, खाद-उर्वरक और अन्य कई जानकारी के बारे में विस्तार से बताया जाता है.
-
इसके अलावा इस एप में फसल की नई तकनीकों की ट्रेनिंग व फसल की अच्छी तरह से मार्केटिंग के तरीकों के बारे में भी समझाया जाता है.
-
इस एप में खेती ही नहीं पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन आदि के लाभ के बारे में भी बताया गया है.
-
इस एप के जरिए किसान फसलों के कीट, रोग और खरपतवार प्रबंधन की भी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : ये 5 मोबाइल ऐप कृषि से जुड़े किसानों के लिए बने पसंदीदा, खेती से जुड़ी हर नई तकनीक की मिलती है पूरी जानकारी !
ऐसे करें इस ऐप को डाउनलोड (How to download this app)
अगर आप भी घर बैठे खेती व पशुपालन से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप कृषि ज्ञान मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें. इसके लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार में Krishi Gyan App लिखना होगा. जहां से आप सरलता से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Share your comments