भारत में बीते एक साल से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इस बीच लोगों को एक और बड़ा ही तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, देश में दूध की सबसे बड़ी कंपनी अमूल ने दूध के दामों दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है.
ऐसे में दूध की कीमतों का बढ़ना एक बार फिर से आम लोगों की जेब पर बोझ डालने का काम कर सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त 2022 से लागू कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए आई बहुत बड़ी खबर! 22 अगस्त को होगी MSP पर गठित कमेटी की पहली बैठक
अमूल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पश्चिम बंगाल में नए रेट्स लागू होंगे. कंपनी ने नए रेट्स को लेकर बताया है कि 500 ग्राम अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा की नई कीमत 500 ग्राम 25 रुपये हो गई है.
इसके अलावा अमूल शकित दूध की नई कीमत 500 ग्राम 28 रुपये हो जाएगी. दूध की बढ़ती कीमतों के बारे में कंपनी का कहना है कि ट्रांसपोर्ट और दूध की उत्पादन लागत में बढ़ोत्तरी के चलते ये फैसला लिया गया है.
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमूल के दूध के दामों में बढ़ोत्तरी करने का बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है.
Share your comments