1. Home
  2. ख़बरें

KJ Chaupal: हिमाचल प्रदेश के किसान पत्रकारों ने केजे चौपाल में की शिरकत, अनुभव किए साझा

कृषि जागरण चौपाल यानी की KJ Chaupal में आज हिमाचल प्रदेश के किसान पत्रकारों (Farmer the Journalist, FTJ) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कृषि जागरण की पूरी टीम को FTJ मुहीम के लिए धन्यवाद दिया.

अनामिका प्रीतम
KJ Chaupal
KJ Chaupal

कृषि जागरण आए दिन कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में हिमाचल प्रदेश के कई प्रगतिशील किसानों ने शिरकत की. इसमें किरण कुमारीविजय कुमारसुरजीतबिमलापूजा शर्मारीना कुमारीकमल कुमारवीणा कुमारी मौजूद रहें.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

इन किसानों ने कृषि जागरण के कार्यकाल का दौरा कर पूरी टीम के साथ बातचीत की और केजे चौपाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इस अवसर पर केजे चौपाल में कृषि जागरण के संपादक एम.सी. डोमिनिक और पूरी टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सम्मान के प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किया गया.

इस मौके पर एम.सी.डोमिनिक ने प्रगतिशील किसानों के आने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि जागरण लगातार किसान भाईयों के लिए काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दशकों से किसानों के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और अब किसान पत्रकारों के साथ जुड़कर ये रास्ता और आसान हो जायेगा. उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि हम ना सिर्फ हिमाचल के किसानों को इस मंच से अपने अनुभव साझा करने का मौका दे रहे हैं बल्कि देश के किसी भी कोने के किसानों के लिए कृषि जागरण का मंच हमेशा तैयार हैं.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

यहां आपको बता दें कि इन प्रगतिशील किसानों की सबसे खास बात ये रही कि ये किसान ना सिर्फ खेती-बाड़ी से जुड़े काम कर रहे हैं बल्कि Farmer the Journalist (FTJ) मुहिम के साथ जुड़कर किसान पत्रकार भी बन गए हैं और इसके तहत दूसरे किसानों की मदद कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने FTJ मुहिम के बारे में अपने अनुभव साझा कर कृषि जागरण का तहे दिल से धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- KJ CHAUPAL: केजे चौपाल में रूसी लेजिस्लेटर अभय सिंह ने बताया- मर्सिडीज कारों में घूमते हैं रूस के किसान

क्या है Farmer the Journalist?

कृषि जागरण पिछले कुछ समय से ‘फार्मर द जर्नलिस्ट’ नाम का ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रहा हैजिसमें किसानों को पत्रकार के तौर पर काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें बताया जाता है कि अपने आस-पास की समस्याओं को किस प्रकार से उठाया जाए. इसके तहत किसानों को खेती की ख़बरें प्रेषित करने का मंच प्रदान किया जाता है. अगर किसान हैंखेती की जानकारी रखते हैं और कृषि क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैंतो कृषि जागरण के साथ जुड़कर किसान पत्रकार बनने का मौका मिलता है. आप इस मंच पर अपनी भाषा में कृषि से संबंधित ख़बरें और वीडियो भेजकर आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी जीत सकते हैं.

KJ Chaupal
KJ Chaupal

फार्मर द जर्नलिस्ट के उद्देश्य

  • फार्मर द जर्नलिस्ट का सबसे पहला उद्देश्य है कि किसान अपनी बात उच्च स्तर पर रख सकें.
  • किसानों द्वारा किये जा रहे नए प्रयोगों को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
  • किसानों की समस्याओं को सरकार के अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके और जल्द से जल्द समाधान किया जा सके.
KJ Chaupal
KJ Chaupal
KJ Chaupal
KJ Chaupal
English Summary: KJ Chaupal: Farmer journalists of Himachal Pradesh participated in Krishi Jagran Chaupal, shared their experiences Published on: 19 December 2022, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News