उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) दिए जाएंगे. दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) में रजिस्टर्ड यूपी के सभी किसान को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के दायरे में लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में PM-Kisan Yojana के सभी लाभार्थियों को 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री किसान योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) के छोटी जोत वाले किसानों के भी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनाए जाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी की योगी सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को कोरोना संकट की वजह से किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सका, जिसका संज्ञान लेते हुए अब गांव-गांव में अभियान चलाकर किसानों का Kisan Credit Card बनाया जा रहा है.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
-
केसीसी की मदद से खेती संबंधी चीजें खरीद सकते हैं.
-
केसीसी लेने पर फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है.
-
अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी केसीसी मिलता है.
कौन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड?
केसीसी खेती-किसानी, पशुपालन और मछलीपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
केसीसी लेने के लिए आयु सीमा
इसका लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. किसान की उम्र 60 साल से अधिक है, तो एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा.
केसीसी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़
-
खेती के कागजात
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड की फोटो कॉपी
-
किसी और बैंक में कर्जदार न होने का एफीडेविड
-
आवेदक की फोटो
Share your comments