1. Home
  2. ख़बरें

'Kacha Badam' का आया नया अपडेट, अब इस गाने ने किया ये कमाल-धमाल!

बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के चलते रातों-रात सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें से एक है कच्चा बादाम के गायक भुबन बड्याकर. इन्होंने अपनी आवाज़ से मंत्री पीयूष गोयल को भी नहीं छोड़ा जिसके बाद उन्होंने 'कच्चा बादाम बिकम्स पक्का' पर एक मीम साझा किया.

रुक्मणी चौरसिया
"Kacha Badam Now Becomes Pakka"
"Kacha Badam Now Becomes Pakka"

क्या आपको पता है 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) की आवाज़ देने वाला गायक वास्तव में कौन है? जी हां, 'कच्चा बादाम' गीत कुछ पेशेवरों द्वारा निर्मित नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता (Peanut Seller, West Bengal) द्वारा बनाया गया है, जिनका नाम भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) है. यह वह जादू है, जिसे सोशल मीडिया (Social Media) अपने भीतर बढ़ावा देता है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसको लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक मजेदार चीज़ बोली है.

पीयूष गोयल ने फॉलो किया कच्चा बादाम ट्रेंड (Piyush Goyal followed the raw almond trend)

'कच्चा बादाम' के गायक भुबन बड्याकर (Kachha Badam Singer Bhuban Badyakar) अब स्टारडम का स्वाद चख रहे हैं और उन्हें केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) के रूप में एक प्रशंसक भी मिल गया है.

बता दें कि मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने वायरल गायक पर एक मीम (Kacha Badam Viral Tweet) के साथ केवल 53 दिनों में भारत की दसवीं यूनिकॉर्न (10th Unicorns) कंपनी का जश्न मनाया है.

खास बात तो यह है कि कैबिनेट मंत्री पियूष गोयल ने अपने मीम में कैप्शन दिया कि 'कच्चा बादाम बिकम्स पक्का' (Kacha Badam Now Becomes Pakka). जिसमें उन्होंने भुबन की पहले और बाद की फोटो के साथ यूनिकॉर्न का जिक्र करते हुए बात कही है.

रातों-रात हुआ वायरल (Went viral overnight)

"कच्चा बादाम' रातोंरात सनसनी बन गया और बहुत तेजी से ट्रेंड चार्ट में सबसे ऊपर रहा है. पर ऐसा देखा गया है कि यह गाना इंस्टाग्राम (Kacha Badam Instragram Trend) पर लगभग हर उपयोगकर्ता के लिए जाना जाता है.

लेकिन बहुतों को वायरल ट्रैक के पीछे की आवाज के बारे में पता नहीं था, लेकिन जैसे ही उन्हें यह पता लगा तब से यह गाना और भी ज़्यादा सुर्ख़ियों में है.

Piyush Goyal Tweet on Kacha Badam and Unicorns
Piyush Goyal Tweet on Kacha Badam and Unicorns

मीम ने मोहा सबका दिल (Meme has taken everyone's heart)

बता दें कि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल के इस मीम में भुबन को उनके प्री-फ़ेम और पोस्टफ़ेम (Before And After Fame of Kacha Badam Singer) अवतार में देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल का मूंगफली विक्रेता उस समय इंटरनेट स्टार बन गया जब वह अपना किराया भरने के लिए इस गाने का इस्तेमाल करता था.

फिर भुबन को म्यूजिक कंपनी ने चुना और इसका रीमिक्स सॉन्ग (Kacha Badam Remix Song) बना दिया. जिसके बाद से 'Kacha Badam' गाने ने पूरे इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर पर अपना कब्जा जमा लिया है.

सोशल मीडिया की ताकत (Power of social media)

देश में करोड़ों फोन पर एक मूंगफली बेचने वाले की आवाज चल रही है. तीन बच्चों का पिता भुबन अपनी और अपने परिवार की ज़िंदगी चलाने के लिए मूंगफली बेचता था. जब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Social Media Trend) में आया तब से लोकप्रियता की लहरें उठने लगी हैं. जिसके बाद पुरे इंटरनेट पर इस गाने ने तबाही मचा दी है.

कॉपीराइट के लिए की मांग (Request for copyright)

दूसरी ओर जब से 'कच्चा बादाम' ने सोशल मीडिया एंथम ('Kachha Badam' became a social media anthem) का रूप ले लिया है, तब से उनका मूंगफली बेचने वाला व्यवसाय फल-फूल रहा है.

भुबन ने अपने गीत की लोकप्रियता का संज्ञान लेने के बाद सुर्खियां बटोरीं. जिसके बाद अपनी रचना और उचित श्रेय की मांग के चलते पुलिस के पास गए और गीत को कॉपीराइट (Kacha Badam Copyright) करने की मांग रखी.

English Summary: kacha badam singer, piyush goyal shares meme on twitter, adds 10th unicorn of 2022 Published on: 25 February 2022, 12:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News