अगर आप जीप चलाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपका दिल खुश कर देगी. दरअसल भारत में जीप ने अपने बेहतरीन मॉडल के ऑल न्यू ग्रैंड चेरोकी (All New Grand Cherokee) को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि यह मॉडल दिखने में बहुत ही शानदार लग रहा है. इसे देखते ही लोग इसके दिवाने बन रहे हैं. तो आइए जीप के Jeep Grand Cherokee मॉडल के बारे में खास बातों को जानते हैं, जो इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाती हैं.
जीप ग्रैंड चेरोकी कई कारों को देगी टक्कर
इस जीप को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि जीप ग्रैंड चेरोकी वोल्वो XC90, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी कई बढ़िया गाड़ियों को बाजार में टक्कर देंगी.
इस जीप की लॉन्च के साथ भारत पहला ऐसा बाजार बन गया है, जहां ग्रैंड चेरोकी को उत्तरी अमेरिका के बाहर असेंबल किया गया है.
जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स (Jeep Grand Cherokee Features)
- इस नए मॉडल की जीप में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जो 272hp पावर और 400Nm पीक टॉर्क का जनरेट उत्पन्न करती है.
- इसमें जीप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मौजूद हैं.
- न्यू-जनरेशन ग्रैंड चेरोकी में मल्टीपल स्क्रीन की सुविधा दी गई है. जिसमें आपको 10.1-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, फ्रंट पैसेंजर के लिए डैशबोर्ड में 10.1 इंच की स्क्रीन एम्बेडेड और डैशबोर्ड में लेयर्ड इफेक्ट भी दिया गया है.
- इसके अलावा इस जीप में आपको लेदर, वुड और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट के साथ प्रीमियम भी उपलब्ध होगा.
- यह जीप 5 सीटर में उपलब्ध है.
- जीप ग्रैंड चेरोकी 3 रो वेरिएंट में उपलब्ध है.
- लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्लैगशिप एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS आदि कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.
- यह जीप आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ दी जाती है.
जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत (jeep grand cherokee price)
बाजार में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत लगभग 77.5 लाख रुपए से शुरू है. लेकिन ध्यान रहे कि यह दाम एक्स शोरूम के हैं.
Share your comments