1. Home
  2. ख़बरें

AAP Vs BJP: वीडियो में आप नेता मसाज लेते दिखे, भाजपा नेता बोले- जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरा

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया यह वीडियो जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन के कथित वीवीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित किए जाने के बाद आया है.

मनीष कुमार
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने बीमार व्यक्ति का तमाशा बनाने के लिए भाजपा को ‘बेशर्मों की पार्टी’ कह डाला. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया. (फोटो-सोशल मीडिया)
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने बीमार व्यक्ति का तमाशा बनाने के लिए भाजपा को ‘बेशर्मों की पार्टी’ कह डाला. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया. (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: आप नेता सत्येंद्र जैन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पर पार्टी पर निशाना साधा है. आप नेता को कथित मनी लांड्रिंग मामले में मई में गिरफ्तार किया गया था.

वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आज आप नेता मसाज लेते हुए दिख रहे हैं. बिना कोई देरी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने बीमार व्यक्ति का तमाशा बनाने के लिए भाजपा को ‘बेशर्मों की पार्टी’ कह डाला.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में चोट लगने और रीढ़ की हड्डी की दो सर्जरी कराने के बाद एक अस्पताल के चिकित्सकों ने सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी थी.

इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है, उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में बंद सत्येंद्र जैन के आचरण को समझाने की चुनौती दी. उन्होंने आप वीवीआईपी कल्चर को लेकर ढोंग करने का आरोप लगाया. भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल अब कहा छिपे हैं. सत्येंद्र जैन को जेल की कोठरी में मालिश कराते हुए और आंगुतकों से मिलते हुए साफ देखा जा सकता है. जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस वीडियो को गुजरात विधानसभा चुनाव से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी का स्टंट कहा. डिप्टी सीएम ने वीडियो सामने आने के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वीडियो लीक अदालत के निर्देशों के खिलाफ है. यह वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री के कथित वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद आया है.

ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की मांगों को लेकर निकालेगा मार्च, 19 नवंबर को मनाएगा ‘फतह दिवस’

यह कार्रवाई उपराज्यपाल द्वारा गठित एक जांच समिति की सिफारिश पर की गई थी. सत्येंद्र जैन जेल में एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है. आज जारी किए गए वीडियो में कथित तौर पर सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में अपने पैर, पीठ और सिर की मालिश करते हुए दिखाया गया है. कृषि जागरण स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है.

English Summary: In a viral video AAP leader was seen taking massage in tihar cell BJP leader relate it tp vvip culture Published on: 19 November 2022, 02:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News