राजस्थान के नागरिक के लिए काम की खबर है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने हर एक सरकारी योजना के लिए जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) को अनिवार्य कर दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार अब इस कार्ड से राजस्थान के हर एक परिवार को जोड़ना है. सरकार के इस फैसले से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं में चल रही कालाबाजारी को अब रोका जाएगा.
जन आधार कार्ड की गलतियों में होगा सुधार (Jan Aadhar card mistakes will be rectified)
पहले एक बार जन आधार कार्ड बनवाने के बाद उसमें किसी भी तरह की गलतियों को सही नहीं किया जाता है, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इसमें भी बदलाव किया है. सरकार का कहना है कि इस कार्ड में अब 1 करोड़ 77 लाख परिवार एक से अधिक बार गलतियों में सुधार कर सकते हैं. जहां पहले बस जन आधार कार्ड को बनवाते समय ही गलतियों को ठीक करना का व्यक्ति के पास मौका होता था, लेकिन अब वह दोबारा भी इसमें संशोधन करवा सकता है.
कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया (Card modification process)
अगर आप भी जन आधार कार्ड में संशोधन (Amendment in Jan Aadhar Card) करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ई-मित्र पर जाकर संशोधन के लिए आवेदन करना होगा. बता दें कि दूसरी बार कार्ड में गलतियों को ठीक करवाने के लिए आपका फॉर्म सीधे जिला कलेक्टर और जिला जन आधार योजना आधिकारी के पास जांच के लिए जाएगी. अगर आधिकारी को लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ है, तो आवेदक को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर संशोधन करने पर सवाल किए जाएंगे. इसके बाद भी अधिकारी द्वारा संशोधन पर आखिरी निर्णय लिया जाएगा.
अधिकारी के निर्णय के बाद वेरीफाई डॉक्यूमेंट को SSOD ID पर सही से अपलोड करना होगा. फिर चेक बॉक्स में टिक भी करना होगा. OTP आने के बाद ही आपका फॉर्म सबमिट माना जाएगा. इन सब प्रक्रियाओं के लिए आवेदक को किसी भी तरह की कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
किस काम आता है जन आधार कार्ड (What is the use of Jan Aadhar Card?)
सरकार के इस कार्ड से परिवार को EWS प्रमाण पत्र, सीनियर सिटीजन पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना और देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना आदि कई सरकारी योजनाएं का लाभ आसानी से मिल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जन आधार कार्ड का मुखिया घर की महिला होती है.
इसमें आधार के जैसा 10 नंबर का एक यूनिक कार्ड होता है. इस एक कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मौजूद होती है. अब तक राज्य के लगभग 177 करोड़ 48 लाख से अधिक परिवार के पास जन आधार कार्ड है.
Share your comments