जामिया में एडमिशन (Admission in Jamia) लेने वाले छात्रों के लिए एक काम की खबर है. दरअसल जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने डिस्टेंस मोड की प्रक्रिया में दाखिले शुरू कर दिए गए है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जामिया ऑनलाइन मोड और डिस्टेंस कोर्स में सीडीओई, जामिया मिलिया इस्लामिया इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, एचआरएम, शिक्षा और एमकॉम के स्नातकोत्तर कला (एमए) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. ये ही नहीं छात्रों की सुविधा के लिए जामिया यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीबीए, बीकॉम, बीए, बीसीआईबीएफ, डिप्लोमा में पीजीडीजीसी, पीजीडीजीआई, डीईसीसीई और साथ ही सर्टिफिकेट प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मौजूद है, जिससे इच्छुक छात्र घर बैठे भी सरलता से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस जामिया की आधिकीरिक वेबसाइट पर जाना होगा.
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना (Important information for students)
यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को एक जरूरी सलाह भी दी है कि किसी भी कोर्स में आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस-2022-23 और साथ ही सभी तरह के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. जिससे आप आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 तक अपने सभी कागजात व जमा कर सही तरह से आवेदन कर पाए. सभी छात्र ध्यान दे कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रवेश शुल्क का भुगतान आप 30 अगस्त तक कर सकते है और छात्रों के सभी कागजातों का सत्यापन 15 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.
14 अगस्त को जामिया ने आयोजित की प्रदर्शनी (Jamia organized an exhibition on 14th August)
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 'विभाजन की विभीषिका' (Partition Horror) को याद किया गया. इस दौरान जामिया ने रिकालिंग द होर्र्स ऑफ द ब्रिटिश रूल इन पिक्टोरियल एंड पोएटिक एप्लीकेशन' के रूप में 'विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस' (Partition Horror Remembrance Day) मनाया.
साथ ही जामिया के कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने विश्वविद्यालय के प्रेमचंद आर्काइव्स एंड लिटरेरी सेंटर में प्रदर्शनी का उद्घाटन कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. बता दें कि यह प्रदर्शनी 31 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी.
Share your comments