1. Home
  2. ख़बरें

IWD 2020: कृषि जागरण ने #EachForEqual अभियान के तहत HDFC से की मुलाकात...

मौजूदा वक्त में महिलाएं हर एक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. चाहे वह क्षेत्र कृषि का हो या फिर कोई दूसरा. महिलाओं की सहभागिता की वजह से हर एक क्षेत्र में तेजी से उत्थान हो रहा है और यह होना लाज़मी भी है क्योंकि संयम, धैर्य, प्रेम, दया, त्याग, कर्मठ और बुद्धि के साथ वो सारे गुण महिलाओं में विद्यमान होते है जो ईश्वरीय गुण कहलाते हैं. जिनमें ये गुण विद्यमान होते हैं, वो नि:संकोच हमेशा हर एक क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं. महिलाओं की इसी सहभागिता के मद्देनज़र दुनिया हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) मनाती है

मनीशा शर्मा
hdfc

मौजूदा वक्त में महिलाएं हर एक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. चाहे वह क्षेत्र कृषि का हो या फिर कोई दूसरा. महिलाओं की सहभागिता की वजह से हर एक क्षेत्र में तेजी से उत्थान हो रहा है और यह होना लाज़मी भी है क्योंकि संयम, धैर्य, प्रेम, दया, त्याग, कर्मठ और बुद्धि के साथ वो सारे गुण महिलाओं में विद्यमान होते है जो ईश्वरीय गुण कहलाते हैं. जिनमें ये गुण विद्यमान होते हैं, वो नि:संकोच हमेशा हर एक क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं.

hdfc 1

महिलाओं की इसी सहभागिता के मद्देनज़र दुनिया हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) मनाती है  और इस वर्ष, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - 2020 #EachForEqual अभियान के साथ मनाएगी जिससे समाज में यह संदेश जाए कि पुरुष या महिला, सभी एक समान है. इसी कड़ी में कृषि जागरण की टीम ने HDFC से मुलाकात की और उनके 'वुमन डे' को लेकर विचार क्या हैं, उसे जानने की कोशिश की.

English Summary: IWD 2020: Krishi Jagran contacted HDFC Limited as part of #EachForEqual campaign Published on: 06 February 2020, 03:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News