भारत के पहले किसान ड्रोन निर्माता IoTechWorld Avigation का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में कई गुना वृद्धि करना है. इसके साथ ही 1-2 साल के भीतर 100% स्वदेशी ड्रोन बनाने का लक्ष्य भी कंपनी ने रखा है. भारत की पहली प्रकार की प्रमाणित ड्रोन कंपनी धन जुटाने पर विचार कर रही है और निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है.
इसी कड़ी में कंपनी को ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए पीएलआई योजना के तहत चुना गया है. ड्रोन उद्योग की घातीय वृद्धि क्षमता से उत्साहित अग्रणी किसान ड्रोन (कृषि ड्रोन) निर्माता आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन (IoTechWorld Avigation) प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में मूल्यों और मात्रा दोनों के लिहाज से कई गुना वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
गुरुग्राम-मुख्यालय वाली कंपनी 2022-23 के दौरान 1,000 से अधिक किसान ड्रोन बेचने का लक्ष्य बना रही है.
अपनी विकास महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, भारत का पहला प्रमाणित ड्रोन निर्माता धन जुटाने के लिए निवेशकों के साथ उन्नत बातचीत कर रहा है, जिसका उपयोग विस्तार के लिए किया जाएगा.
पिछले साल कंपनी ने प्रमुख एग्रोकेमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक से करीब 30 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी को ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें: IoTech World Avigation कंपनी ने लॉन्च किया बेहतरीन बाइक ड्रोन, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत
IoTechWorld एविगेशन का प्रमुख ड्रोन 'AGRIBOT' एक बहुउद्देश्यीय किसान ड्रोन है जो छिड़काव, दाना प्रसारण और फसल स्वास्थ्य निगरानी का समर्थन करता है.
मजबूत विकास योजना पर टिप्पणी करते हुए, दीपक भारद्वाज और अनूप उपाध्याय, सह-संस्थापक, आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन ने आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख पहलों के बारे में बताया. इसमें शामिल हैं-
- कंपनी 1-2 साल के भीतर सभी घटकों को स्वदेशी बनाने के लिए काम कर रही है. कंपनी का चयन भारत सरकार की प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत किया जाता है.
- कंपनी ने कृषि में ड्रोन के लाभों पर किसानों को शिक्षित करने के लिए पूरे भारत में कई अभियान और 15000 किलोमीटर की ड्रोन यात्रा आयोजित की है.
- रोजगार बढ़ाने के लिए IoTechWorld Avigation ग्रामीण स्तर के उद्यमियों और सेवा भागीदारों को विकसित कर रहा है.
- कंपनी के 12 राज्यों में अपने केंद्र हैं, जो किसानों की मदद कर रहे हैं. एक नया उद्यमी एग्री इंफ्रा फंड के तहत वित्त (ऋण) लाभ प्राप्त करने में सक्षम है
- IoTechWorld ने हमारा DRASS मॉडल मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जो नए उद्यमियों को व्यापार और छोटे और सीमांत किसानों को ड्राइंग सेवाओं का लाभ उठाने में मदद कर रहा है.
- कंपनी ने ड्रोन के संचालन की लागत को कम करने और ड्रोन की गतिशीलता बढ़ाने के लिए बाइक बैक ड्रोन मॉडल और नई लिथियम आयन बैटरी लॉन्च की है.
- कंपनी विभिन्न राज्य सरकारों के साथ RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) खोल रही है. यह बहुत कम लागत पर पायलट लाइसेंस पाठ्यक्रम प्रदान करेगा.
- कई केवीके, आईसीएआर संस्थान, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों ने हमसे ड्रोन खरीदे हैं और अब हम उन्हें सक्षम कर रहे हैं ताकि वे प्रदर्शन कर सकें और स्थानीय किसानों को शिक्षित कर सकें.
- यह लगभग सभी प्रमुख पौध संरक्षण रसायन निर्माण कंपनियों के साथ काम कर रहा है और हर रोज सभी पौध संरक्षण रसायनों की जैव प्रभावकारिता बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.
- किसान मित्रों द्वारा उपयोग में आसानी के लिए बहुभाषी (हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, मराठी, तमिल, कन्नड़ आदि) आधारित यूजर इंटरफेस.
- किसान ड्रोन को तेजी से अपनाने के लिए सरकार द्वारा 40-100% तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. IoTechWorld एविगेशन मध्य प्रदेश आदि जैसे विभिन्न राज्य सरकारों के साथ सूचीबद्ध है.
संस्थापकों ने कहा, "स्पष्ट रूप से विकास का अवसर बहुत बड़ा है और IoTechWorld Avigation अपने अग्रणी प्रयासों और दृष्टि के लिए किसान ड्रोन बाजार का प्रमुख हासिल करने की संभावना है."
FICCI-EY की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन बाजार 2030 तक $30 बिलियन हो जाने की संभावना है. कृषि ड्रोन बाजार का कुल ड्रोन बाजार में लगभग 30% योगदान करने का अनुमान है.
Share your comments