1. Home
  2. ख़बरें

Inter caste Marriage: दूसरी जाति में शादी करने पर मिलेंगे अब 10 लाख रुपए, सरकार ने किया ऐलान

अगर आप भी हाल फिलहाल में अंतरजातीय विवाह (Interracial marriage) करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अब अपने डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय संशोधित विवाह योजना में दंपतियों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

लोकेश निरवाल
इस योजना में दंपतियों को मिलेंगे 10 लाख
इस योजना में दंपतियों को मिलेंगे 10 लाख

हमारे देश में अब अंतर्जातीय विवाहों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी समाज की मदद कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने अंतर्जातीय विवाहों (Inter Caste Marriage) की प्रोत्साहन करने के लिए डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय संशोधित विवाह योजना (Dr. Savita Ben Ambedkar Inter-caste Revised Marriage Scheme) में राशि की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. ताकि राज्य में जाती के भेदभाव व अंतरजातीय विवाहों को बढ़ावा मिल सके.

अंतर्जातीय विवाहों में मिलेंगे 10 लाख (10 lakh will be given in inter-caste marriages)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना को साल 2006 में शुरु किया गया था, तब इस योजना के अंतर्गत शादी करने वाले जोड़ों को 50 हजार रुपए दिए जाते थे. फिर सरकार ने अप्रैल 2013 में राशि में बढ़ोतरी कर 5 लाख रुपए कर दी और वहीं अब इसकी राशि की संख्या को डबल कर दिया गया है. यानी की इस साल से राजस्थान में अंतर्जातीय विवाहों में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है.

केंद्र और राज्य सरकार दोनों से मिलती है मदद

डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना के अंतर्गत भारत सरकार के साथ राज्य सरकार भी मिलकर इस योजना में मदद कर रही है. कहने का मतलब यह है कि राजस्थान में इंटर कास्ट मैरिज में केंद्र सरकार से 75 प्रतिशत और राज्य सरकार से 25 प्रतिशत राशि दी जाती है. ध्यान रहे कि यह राशि नवविवाहितों के संयुक्त बैंक खाते में सरकार के द्वारा जमा करवाई जाती है.   

योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवक-युवती में से कोई एक राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए.

  • इसके अलावा दोनों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • इसके लिए दंपति पर किसी भी तरह के आपराधिक मामले में केस दर्ज नहीं होना चाहिए.

  • इसके अलावा कपल के पास विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी मौजूद होना चाहिए.

  • ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ विवाहकों को तभी मिलेगा जब दोनों की आय सालाना ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • शादी के 1 साल के अंदर ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः सरकार का बड़ा फैसला, एक सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी

ऐसे करें योजना में आवेदन

  • अगर आप भी राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग से है, तो आप सरलता से डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Rajasthan SJMS पोर्टल पर जाना होगा.

  • जहां आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करना होगा.

  •  इसके बाद आपको Citizen सेक्शन पर क्लिक करना होगा. जहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरें और अंत में सबमिट पर बटन पर क्लिक कर इस प्रक्रिया को पूरा करें.  

English Summary: Inter caste Marriage: Now you will get 10 lakh rupees for marrying in another caste, announced by the government Published on: 27 March 2023, 01:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News