1. Home
  2. ख़बरें

सरकार का बड़ा फैसला, एक सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी

देश के निर्धन व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) चलाई जा रही है, जिसके तहत उन्हें नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन की सुविधा दी जाती है. अब केंद्रीय मंत्रीमंडल ने इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. यहां जानें पूरी डिटेल्स

लोकेश निरवाल
PMUY के सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी
PMUY के सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी

भारत सरकार हमेशा देश की जनता के लिए अपनी योजना के माध्यम से मदद करने की कोशिश करते रहते हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने भारत में कई तरह के बेहतरीन योजनाएं चला रखी हैं, इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना है, जिसमें किसान व आम जनता दोनों को लाभ दिया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के हर एक सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लगभग 9.59 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं.

सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में होगी जमा

बताया जा रहा है कि इस पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल व्यय 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये होगा. यह सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है, जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां अर्थात् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई, 2022 से पहले ही यह सब्सिडी प्रदान कर रही है. बता दें कि विभिन्न भू-राजनीतिक कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. पीएमयूवाई लाभार्थियों को एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है.

योजना के लाभ :

PMUY उपभोक्ताओं को नियत सहयोग उन्हें एलपीजी के लगातार उपयोग के लिए प्रोत्साहित करता है. पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के बीच निरंतर एलपीजी अपनाने और उसका उपयोग सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे पूरी तरह से खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन पर निर्भर हो सकें.

ये भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में नया बदलाव, जानें अब क्या है आवेदन की प्रक्रिया

PMUY उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल थी जो बढ़कर 2021-22 में 3.68 रिफिल हो गई. सभी पीएमयूवाई लाभार्थी नियत सब्सिडी के पात्र हैं. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है. जिसमें इस योजना की जानकारी विस्तार से दी गई है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में...

ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों के खाना पकाने के लिए उपलब्‍ध तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) को स्वच्छ ईंधन बनाने के लिए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) शुरू की, ताकि गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन (Free LPG connection to women) उपलब्ध कराया जा सके.  

English Summary: Government's big decision, subsidy of Rs 200 will be given on one cylinder Published on: 25 March 2023, 05:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News